अगर भूल गई हैं डाई लगाना, तो कहीं जाने से सिर्फ 5 मिनट पहले ऐसे करें बालों को काला

सफेद बालों की वजह से बाहर जाना कैंसिल न करें, क्योंकि यहां हम लाए हैं कुछ ऐसे इंस्टेंट हेयर हैक्स, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपने सफेद बालों को काला कर सकती हैं।
image

आउटफिट परफेक्ट है, मेकअप ऑन पॉइंट है... बस जैसे ही बाल सवारने के लिए आईने के सामने पहुंचीं — सफेद बालों की एक चमकदार लट ने पूरा मूड ही बिगाड़ दिया? इतनी जल्दी न तो पार्लर जाया जा सकता है और न ही डाई लगाई जा सकती है। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं होता और मजबूरन प्लान कैंसिल करना पड़ता है। ऐसे में क्या आप भी सिर्फ बाल न काले होने की वजह से बाहर नहीं जा रही हैं? अगर हां तो ऐसा न करें।

होता है कई बार हम बालों को डाई करना भूल जाते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।आपको लिए यहां हम लाए हैं कुछ ऐसे इंस्टेंट हेयर हैक्स, जिनसे आप सिर्फ 5 मिनट में अपने सफेद बालों को काला कर सकती हैं। ये टिप्स आपकी ड्रेसिंग टेबल या किचन में पहले से मौजूद चीजों से किए जा सकते हैं और सबसे अच्छी बात रह है कि इसे अपनाने के लिए आपको ज्यादा झंझट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

काजल या मस्कारा आएगा

यह टिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अगर आपकी हेयरलाइन या सामने के बाल सफेद दिख रहे हैं, तो ब्लैक काजल पेंसिल या वाटरप्रूफ मस्कारा का इस्तेमाल करें।

Baby Hair को कंट्रोल करने में मदद करेगा मस्कारा ब्रश, अपनाएं ये तरीका | how  to manage baby hair with mascara wand | HerZindagi

इसके लिए आपको बस हल्के हाथ से सफेद बालों पर लगाएं और ब्रश से सेट कर लें। ये तरीका खासकर तब मददगार है जब सिर्फ कुछ बाल सफेद दिख रहे हों। अगर ज्यादा बाल सफेद हैं, तो बेहतर है कि आप डाई का भी इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें-बारिश में भीगने के बाद बाल हो जाते हैं चिपचिपे? तो अपनाएं ये आसान उपाय

आईशैडो से दें देसी टच-अप

कई बार बालों को डाई करने के बाद भी कुछ बाल सफेद रह जाते हैं। ऐसे में यह टिप आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। बालों को काला करने के लिए आप डार्क ब्राउन या ब्लैक मैट आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसके लिए एक छोटा मेकअप ब्रश इस्तेमाल करें। इससे बालों को नेचुरल लुक मिलेगा और पसीने में भी जल्दी नहीं हटेगा।

coffee powder for instant hair color

कॉफी पाउडर का देसी जुगाड़

किचन में रखी कॉफी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कॉफी पाउडर थोड़ा पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को सफेद बालों पर उंगलियों या कॉटन की मदद से लगाएं और सूखने दें।

यह सिर्फ 5 मिनट में कलर टचअप जैसा लुक देगा। हालांकि, अगर इसे ज्यादा देर तक लगाया जाए, तो फायदा ज्यादा होगा। मगर जल्दबाजी के लिए कॉफी लगाने बेस्ट ऑप्शन है।

हेयर स्प्रे और आईशैडो का कॉम्बो

आप हेयर स्प्रे और आईशैडो को मिलाकर लगा सकती हैं। इससे बाल काले नजर आएंगे और आप आसानी से बाहर जा पाएंगी। इस टिप को अपनाने के लिए आप सफेद बालों पर आईशैडो ब्रश करें और फिर हल्का हेयर स्प्रे कर लें।

hair care tips

इससे कलर लॉक हो जाएगा और उड़ने नहीं लगेगा। यह ट्रिक दिनभर के लिए चलेगी अगर आप बाहर ज्यादा पसीना या नमी में न रहें।

कलर स्टिक का करें इस्तेमाल

आप ब्लैक हिना या कलर स्टिक की मदद से भी सफेद बालों को भी काला कर सकती हैं। आपको इंस्टेंट कलर स्टिक्स मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी, जिसे लगाना भी बहुत आसान होता है।

hair dye hacks

इन्हें खासतौर पर टेम्परेरी कवर अप के लिए बनाया जाता है। इसे लगाने के तुरंत बाद बालों को कंघी करें और अपना फंक्शन एंजॉय करें।

इसे जरूर पढ़ें-मानसून में झड़ रहे हैं गुच्छों में बाल? घर पर इन 2 चीजों से बना शैम्पू कर सकता है कमाल

इसके अलावा, आप खुले बालों की जगह स्लीक हेयर स्टाइल अपनाएं, जिससे सामने के बाल ज्यादा नजर न आएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP