herzindagi
image

वूलेन पहनने से त्वचा पर हो जाते हैं रैश और दाने? तो आजमाएं ये टिप्स

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको स्किन के टेक्सचर के हिसाब से प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट चुनने चाहिए। इसके लिए आप कोशिश करें कि पहले आप एक्सपर्ट की सलाह लें।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 23:18 IST

त्वचा का टेक्सचर मौसम के साथ में बदलता रहता है। ऐसे में हम स्किन केयर रूटीन को भी उसी प्रकार चुनते हैं। वहीं सर्दियां शुरू हो चुका है और इस मौसम में गर्म कपड़े पहनने से स्किन में कई तरह के रैश होने लगते हैं।
आइये जानते हैं किन टिप्स को फॉलो करके हम इन स्किन प्रॉब्लम को कम कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे त्वचा का सही तरीके से ख्याल रखने के आसान टिप्स।

किस तरह के पानी से नहाना चाहिए?

नहाने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। बता दें कि बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी चली जाती है। इसलिए, हमेशा गुनगुने पानी का उपयोग करें। नहाने की अवधि को 10-15 मिनट तक सीमित रखें।

इसे भी पढ़ें: Soft Skin: बदलते मौसम में पैरों की उंगलियां हो गई हैं ड्राई? घर पर बनाएं यह क्रीम और रखें त्वचा का ख्याल

स्किन को हाइड्रेटेड कैसे रखें?

tips to take care of your skin in winter by expert

सर्दियों में पानी पीने की आदत अक्सर कम हो जाती है, लेकिन त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है। आप नारियल पानी, हर्बल टी या ताजे फलों के रस का सेवन भी कर सकते हैं।

किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

ऊनी और सिंथेटिक कपड़े त्वचा को इरिटेट कर सकते हैं। इसलिए, सबसे पहले आप त्वचा पर कॉटन के कपड़े पहनें। अगर ऊनी कपड़े पहनने हैं, तो उनके नीचे कॉटन की लेयर जरूर पहनें। इससे आपकी स्किन कूल रहेगी।

नहाने के बाद किन स्टेप्स को करें फॉलो?

how-to-add-mustard-oil-in-bathing-water-1731928968651

नहाने के तुरंत बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। ऐसी क्रीम या लोशन का उपयोग करें जिसमें शिया बटर, कोकोआ बटर, ग्लिसरीन, या नारियल तेल हो। दिन में कम से कम 2 बार मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें और सोने से पहले भी नाइट स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: त्वचा हो रही है रूखी तो नहाते वक्त पानी में डालें ये चीज, कोमल और मुलायम होगी स्किन

अगर आपको त्वचा की देखभाल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।