herzindagi
after shower skin care in hindi

शॉवर के बाद होने वाली स्किन इचिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके

शॉवर के बाद होने वाली स्किन इचिंग को दूर करने के लिए आप ये तरीके अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2022-12-24, 08:00 IST

विंटर में हॉट शॉवर लेने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। गर्म पानी आपको रिलैक्स महसूस करवाता है। लेकिन जब आप शॉवर बाहर निकलते हैं तो हो सकता है कि आपको स्किन में खुजली या इचिंग महसूस होती हो और आपका अपने शरीर को खरोंचने का मन करता हो। ऐसा होना सामान्य है।

कई बार बहुत अधिक तेज गर्म पानी या फिर सेंसेटिव स्किन या फिर हार्श केमिकल्स आदि के कारण स्किन का रूखापन बहुत अधिक बढ़ जाता है। जिससे स्किन इचिंग की समस्या आपको परेशान कर सकती हैं। लेकिन सिर्फ मॉइश्चराइजर लगाने से आपको स्किन इचिंग से छुटकारा नहीं मिलता है।

ऐसे में जरूरी होता है कि आप कुछ अन्य टिप्स को भी अपनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो शॉवर के बाद होने वाली स्किन इचिंग की समस्या को दूर करेंगे-

शॉवर रूटीन में करें बदलाव

skin itching remedies

अगर आपको हमेशा ही नहाने के बाद स्किन इचिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शॉवर रूटीन में बदलाव करें। बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं। कोशिश करें कि आप हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें। इसके अलावा, लॉन्ग शॉवर लेने से बचें और एक दिन में कई बार नहाने से बचें।

अपने साबुन को करें स्विच

easy tips to treat skin itching

अक्सर स्किन इचिंग के पीछे मुख्य जिम्मेदार वे हार्श केमिकल्स होते हैं, जिन्हें हम नहाते समय अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं। इसलिए शॉवर के दौरान हार्श केमिकल्स, फ्रेगरेंस युक्त साबुन और क्लीन्ज़र से बचें। कोशिश करें कि आप नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें या फिर हर्बल प्रोडक्ट को अपने शॉवर रूटीन का हिस्सा बनाएं।

इसे भी पढ़ें-Expert Tips:सर्दियों के मौसम में 'पीठ पर खुजली' की हो रही है समस्या तो अपनाएं ये टिप्‍स

यह विडियो भी देखें

टॉवल को इस्तेमाल करने का तरीका

कई बार नहाने के बाद टॉवल को इस्तेमाल करने का तरीका आपकी स्किन को परेशान कर सकता है। मसलन, नहाने के तुरंत बाद गीली त्वचा को रगड़ने से बचें। इससे आपकी स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर डैमेज हो सकती है, जिससे स्किन में जलन की समस्याहो सकती है। हमेशा एक साफ तौलिये से अपनी त्वचा को कोमल तरीके से थपथपा कर सुखाएं।

स्किन को करें मॉइश्चराइज

tips to treat skin itching after shower

यूं तो हम सभी अपनी स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए उसे मॉइश्चराइज करते हैं। लेकिन शॉवर से बाहर निकलने के ठीक बाद अपने पूरे शरीर पर मॉइश्चराइजर(मॉइश्चराइजर से जुड़े हैक्स)का इस्तेमाल करने से आपको मैक्सिमम लाभ मिलता है। यह त्वचा पर खोई नमी को दोबारा वापिस लाने में मदद करेगा और जलन को शांत करने में मदद करेगा।

वैसे अगर आप चाहें तो शॉवर में कदम रखने से पहले बॉडी ऑयल या पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें। यह आपकी स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाएगा और नहाते समय स्किन बैरियर को होने वाले डैमेज से बचाएगा।

पानी का करें पर्याप्त सेवन

यह एक आसान तरीका है, जो आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने और इचिंग को दूर करने का एक आसान तरीका है। अगर आप पानी कम पीती हैं तो हो सकता है कि शॉवर लेने के बाद आपको अपनी स्किन में खुजली अधिक महसूस हो। इसलिए, अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और लंबे समय तक खुजली(खुजली दूर करने के नुस्खे)को रोकने के लिए खूब पानी पिएं।

इसे भी पढ़ें-शेविंग के बाद होती है खुजली और जलन तो ये हैक्स आएंगे काम

तो अब आप भी इन टिप्स की मदद से शॉवर के बाद होने वाली स्किन इचिंग को दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।