फ्रिजी और रूखे बालों से पाना है छुटकारा, तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

अगर आप बालों के फ्रिजी और ड्राई होने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स की मदद से यह समस्या कम कर सकती हैं, साथ ही आपके बाल हेल्दी और चमकदार भी होंगे।
image

फ्रिजी और रूखे बालों की समस्या कभी भी आ सकती है। इस वजह से जहां आपका लुक खराब हो जाता है, वहीं आपका आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। बालों की ये परेशानी मौसम में बदलाव, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण होती है। इससे बालों की नमी कम हो जाती है, और वे रूखे और फ्रिजी हो जाते हैं। लेकिन, अगर आप चाहती हैं कि यह समस्या कम हो जाए, साथ ही आपके बाल सॉफ्ट, स्मूथ और चमकदार हों, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ असरदार टिप्स बता रहे हैं जो बालों के फ्रिजी और रूखे होने की समस्या कम हो सकती है, साथ ही, बाल हेल्दी और चमकदार भी हो सकते हैं।

बालों को धोने से पहले करें ऑयलिंग

फ्रिजी और रूखे बालों की समस्या कम करने के लिए, बालों को अच्छी तरह से ऑयलिंग करें। इसके बाद, बालों को शैंपू और कंडीशनर की मदद से धो लें। ऑयलिंग के लिए आप नारियल तेल और बादाम तेल का इस्तेमाल करें। साथ ही, बालों को धोने के लिए आप सल्फेट-फ्री शैंपू और कंडीशनर का उपयोग करें।

hair wash tips for working womens

गीले बालों को सही तरह से सुखाएं

बालों के फ्रिजी और रूखे होने की समस्या आपके गलत तरीके से बालों को सुखाने की वजह से भी हो सकती है। अगर आप बालों को तौलिए से रगड़कर सुखाती हैं, तो इससे फ्रिजी होने की समस्या बढ़ सकती है। यह समस्या न हो, इसके लिए बालों को हल्के हाथों से निचोड़कर तौलिए में लपेटकर सुखाएं।

hair mask (2)

नेचुरल चीजों से बने हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

बाल हेल्दी रहें, साथ ही वे चमकदार भी हों, इसके लिए आप हफ्ते में एक दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। ये हेयर मास्क बालों को पोषण देगा, साथ ही, बालों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में भी मदद करेगा।

हेयर मास्क आप किसी एक्सपर्ट की रे लेकर बनवाएं। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि बालों को कोई नुकसान न हो।

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • हीटिंग स्टाइलिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें।
  • सोते समय बालों की ढीली चोटी में बांध लें।
  • बालों पर हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।

इन आसान और असरदार टिप्स की मदद से बालों के फ्रिजी और रूखेपन की समस्या कम हो सकती है, साथ ही, वे मुलायम और चमकदार भी होंगे।

इसे भी पढ़ें-पसीने की वजह से हो रही हैं स्कैल्प पर खुजली, तो मेथी दाना से बना हेयर मास्क करें ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP