हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखना चाहता है और इसलिए जब हमारे चेहरे पर दाग-धब्बे होने लगते है और हम बहूत परेशान हो जाते है। लेकिन हम अपनी स्किन की विशष देखभाल करके उसे किसी भी तरह के त्वचा संबंधी समस्या से बचा सकते है। वैसे हमारे चेहरे पर होने वाली सबसे आम समस्या है ब्लैकहेड्स की समस्या। वहीं, ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। ब्लैकहेड्स के लिए भी बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट मिलते है लेकिन इससे हमें कोई खास लाभ नहीं मिलता। अगर आप ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ऐसे में अंडा की सफेद आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। तो आइए जानें अंडे से ब्लैकहेड्स दूर कैसे करें।
इसे जरूर पढ़ें: फेशियल के सिर्फ फायदे ही नहीं, होते हैं कुछ नुकसान भी
शुगर स्क्रब और अंडे का पेस्ट
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए शुगर स्क्रब और अंडे का पेस्ट भी फायदेमंद होता है। अंडे का सफेद हिस्सा और शुगर स्क्रब का पेस्ट बनाने के लिए दो अंडे का सफेद हिस्सा और एक टेबल स्पून शुगर की लें और अच्छी तरह इसे मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे रब करें। दस मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन शुगर खरीदना चाहती हैं तो इसके 1 किलो के पैकेट का मार्केट प्राइस 140 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 118 रुपये में खरीद सकती हैं।
अंडा और शहद का मास्क
अंडा के सफेद हिस्से और शहद का मास्क बनाने के लिए 1 अंडे के सफेद हिस्से में शहद मिलाएं और पेस्ट बनाएं। फिर एक ब्रश की मदद से चेहरे पर इस पेस्ट की दो-तीन परतें लगाएं और इसे बीस मिनट तक लगा रहने दें। बीस मिनट बाद इसे सामान्य पानी से धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इस पेस्ट को हर दूसरे दिन अपने चेहरे पर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: पार्टी लुक के लिए अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, घर पर ऐसे करें अपना मेकअप
बेकिंग सोडा और अंडे का पेस्ट
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अंडे का सफेद हिस्सा और बेकिंग सोडा फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए दो टेबल स्पून बेकिंग सोडा को एक अंडे में मिलाएं और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं और अंगुलियों की मदद से धीरे-धीरे पांच मिनट तक रब करें। इस पेस्ट को दस मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बाद चेहरे को सामान्य पानी से धो लें। अगर आप ऑनलाइन बेकिंग सोडा खरीदना चाहती हैं तो इसके 250 ग्राम के पैकेट का मार्केट प्राइस 175 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से सस्ते दामों 170 रुपये में खरीद सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों