10 मिनट में घर पर तैयार करें स्किन हाइड्रेट मिस्ट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

स्किन का ध्यान रखने के लिए आप स्किन हाइड्रेट मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

skin hydration ideas

बदलते मौसम और लाइफस्टाइल के कारण हमारी स्किन डैमेज और डल होने लगती है। इसके लिए हम काफी सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं साथ ही ट्रीटमेंट लेते हैं, ताकि डलनेस को दूर किया जा सके। लेकिन इसमें हम इतने ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं कि स्किन तो सही नहीं होती, लेकिन कई बार इनसे रिएक्शन जरूर हो जाते हैं। ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप के बताए गए टिप्स से घर पर बनाएं स्किन हाइड्रेटिंग मिस्ट। जिसे बनाना काफी आसान है। चलिए आपको बताते हैं आपको इसे बनाने का तरीका।

फेस मिस्ट बनाने की सामग्री

Face mist

  • ग्लिसरीन- 1 चम्मच
  • लौंग-1
  • रोज वाटर- 2 चम्मच
  • नॉर्मल पानी- आधा कप

फेस मिस्ट बनाने का तरीका

  • इसके लिए एक स्प्रे बोतल में सबसे पहले रोज वाटर डालें। (नाइट स्किन केयर रूटीन)
  • अब इसमें लौंग डालें।
  • फिर इसनें ग्लिसरीन और नॉर्मल पानी को मिक्स करें।
  • अब इस मिस्ट को आप पूरे फेस पर स्प्रे करें।
  • इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी साथ ग्लो भी बना रहेगा।

फेस मिस्ट के फायदे

Face mist for face

  • घर पर बनाए गए इस फेस मिस्ट से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।
  • स्किन पर होने वाली रेडनेस और रैशेज की समस्या के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। (स्किन केयर टिप्स)
  • इसमें मौजूद लौंग में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
  • नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से इसे तैयार किया जाता है इसलिए आप इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप अपनी स्किन पर मिस्ट का इस्तेमाल करें तो उसके बाद किसी भी चीज को चेहरे पर अप्लाई न करें।
  • अगर आपकी स्किन पर रेडनेस है तो इसका इस्तेमाल कम करें।
  • रात के समय इसे चेहरे पर लगाकर न सोएं, वरना आपको दिक्कत हो सकती है।
  • अगर पिंपल्स हैं तो इसे बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। इससे स्किन प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ सकती है।
  • अगर आपको लौंग से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP