मौसम बदलने के साथ-साथ स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बदलने लगती हैं। एक तरफ तो हमें स्किन में छोटे-छोटे दाने और स्किन रैशेज आदि समस्याएं होती हैं तो दूसरी तरफ इस मौसम में स्किन में खुजली जैसी समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है। ऐसे समय में जितना हो सके उतना नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल स्किन को बेहतर बनाता है।
हमने INATUR की फाउंडर, अरोमा थेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मिस पूजा नागदेव से बात की और बदलते मौसम में किस तरह से फेस पैक इस्तेमाल करने चाहिए ये जानने की कोशिश की। पूजा जी के अनुसार अत्यधिक गर्मी, ह्यूमिडिटी, सूरज की किरणों और मौसम के कारण पनपते बैक्टीरिया से लड़ने के लिए फ्रूट फेस पैक्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन फेस पैक हमारी स्किन को खूबसूरत और हेल्दी बनाकर रखते हैं।
सबसे आसानी से बनने वाले फेस पैक्स में से एक तरबूज़ का फेस पैक है जो बहुत ज्यादा हाइड्रेटिंग होता है। इस फेस पैक में स्किन पोर्स को छोटा करने और स्किन को टाइट बनाने की क्षमता होती है।
सामग्री-
इसे अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, 30 मिनट बाद इसे धो लें। इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
इसे जरूर पढ़ें- रफ स्किन से हैं परेशान तो चेहरे की सफाई करते समय अपनाएं ये 2 ट्रिक्स
अगर आप उन लोगों में से हैं जिनकी स्किन बहुत डल लगने लगी है और ग्लो नहीं दिखता तो विटामिन-ए और सी से भरपूर ये फेस पैक आपके बहुत काम आ सकता है।
सामग्री-
सभी चीज़ों को मैश कर एक साथ पैक बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। बहुत ज्यादा देर तक इसे चेहरे पर ना छोड़ें।
यह विडियो भी देखें
पपीता विटामिन-सी, विटामिन-ए और पैपीन में बहुत रिच होता है और ये डार्क स्पॉट्स, झाइयां और पिगमेंटेशन को खत्म करने में मदद कर सकता है। इससे बना फेस पैक स्किन एक्सफोलिएशन के भी काम आता है।
सामग्री-
इसे अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
इसे जरूर पढ़ें- दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल
विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी6 से भरपूर केले को नेचर का बोटॉक्स कहा जाता है। ये एक्ने और हाइपरपिगमेंटेशन को खत्म करने में मदद कर सकता है।
सामग्री-
हल्दी तभी इस्तेमाल करें अगर आपको ये सूट करती हो। सारी सामग्री मिलाकर अच्छे से पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे नम हाथों से एक्सफोलिएटर की तरह मसाज करते हुए चेहरे से हटाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
ये सारे फेस पैक बनाने में बहुत ही आसान हैं और साथ ही साथ ये सभी तरह की स्किन टोन वालों को सूट करते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत है, कोई एलर्जी है या फिर DIY पैक सूट नहीं करते हैं तो आप पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और उसके बाद ही इन फेस पैक्स को चेहरे पर लगाएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।