
सर्दियों के मौसम में त्वचा पर ड्राइनेस के कारण सफेद-सफेद सी उखड़ी हुई खाल नजर आना बहत ही आम बात है। मगर कई बार कुछ लोगों को केवल टी-जोन पर ही ड्राईनेस होती है। यह ड्रईनेस माथे और चिन पर यदि होती है तो मॉइश्चराइजर या फिर कोई क्रीम आदि लगाकर इसे ठीक किया जा सकता है। मगर कई बार नाक और उसके इर्द-गिर्द ऐसा हो जाता है। इसे मॉइश्चराइजर और क्रीम से ठीक तो किया जा सकता है, मगर यह जल्दी ठीक नहीं होता है। ऐसे में नाक के पास सफेद-सफेद नजर आता है और इससे चेहरे खराब दिखने लगता है।
ऐसे में नाक के आस-पास की त्वचा ड्राई न हो इसके लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों को आजमाकर देख सकती हैं। चलिए कुछ नुस्खे हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Bride At 40: शादी से पहले अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन और दिखें जवां

आपको पैट्रोलियम जेली में एलोवेरा जेल मिक्स करके उसे नाक के आसपास लगना चाहिए। आपको रात में सोने से पहले ऐसा करना चाहिए। ऐसा करने से सुबह तक अपकी नाक के आस-पास की ड्राइनेस कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, अगर ड्राइनेस की वजह से आपकी नाक आस-पास छिल गई है तो एलोवेरा जेल में मौजूद मॉइश्चराइजर त्वचा में आए लालपन को कम कर देगा।
केले को हाथों से मैश कर लें और फिर इसे नाक के पास लगा लें। कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें और फिर पानी से नाक को साफ कर लें। इसके बाद आप नाक के ऊपर थोड़ी पैट्रोलियम जैली लगा लें। ऐसा करने से भी नाक के आस-पास की ड्राईनेस कम हो जाएगी।
गुलाब जल को एक कॉटन बॉल में लें और फिर उसे नाक के आस-पास लगा लें। इसे आप नाक पर लगा रहने दें और दिनभर में कम से कम 5 से 7 बार आप ऐसा करें। इससे नाक के आस-पास जो खाल निकल रही है वह या तो पूरी तरह से निकल जाएगी या फिर ड्राईनेस दूर हो जाएगी और खाल दब जाएगी।
रात में सोने से पहले आपको नाक के अंदर और नाक के आस-पास देसी घी लगा लेना चाहिए। देसी घी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा पर किसी भी प्रकार के घाव को ठीक करते हैं और ड्राइनेस को दूर करते हैं। इतना ही नहीं, देसी घी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे त्वचा पर लगाने से वह मुलायम भी हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- K- Obsessed: सर्दियों में स्किन ड्राईनेस को कम करने के लिए अपनाएं ये कोरियन स्किन केयर टिप्स

आप कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डिप करें और फिर उसे नाक पर लगाएं। ऐसा करने से नाक के आस-पास जो भी ड्राईनेस है वह कम हो जाएगी। इसके साथ ही दूध एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर होता है, इसलिए नाक पर यदि ब्लैकहेड्स है तो वह भी इससे दूर हो जाएंगे।
शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, इसे आप नाक पर लगाएंगी तो न केवल ड्राइनेस दूर होगी बल्कि नाक पर टैनिंग है, तो वह भी कम होगी क्योंकि इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। शहद एंटीसेप्टिक भी होता है और यदि आपकी नाक पर ड्राईनेस की वजह से कोई घाव हो गया है, तो वह भी दूर हो जाएगा।
दही में भी मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और साथ ही यह बहुत अच्छा नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है। नाक पर त्वचा ड्राई हो रही है, तो इस समस्या को कम करने के लिए आपको दही का प्रयोग करना चाहिए और इसके लिए आप दही में थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिक्स कर सकती हैं।
नारियल पानी भी त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है। आप इसे केवल नाक पर ही नहीं बल्कि पूरे चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक रहेगी और त्वचा भी मुलायम बनी रहेगी।
ऑलिव ऑयल में भी त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने के गुण होते हैं। आप ऑलिव ऑयल की केवल एक बूंद अपनी नाक पर लगाएं और उंगलियों से उसकी मसाज करें। ऐसा आपको रोज रात में सोने से पहले करना चाहिए। इससे आपको बहुत कम समय में ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा भी कई घरेलू नुस्खे हैं, जो आपकी नाक पर हो रही ड्राईनेस को कम करेंगे, मगर ऊपर बताए गए नुस्खे सबसे आसान और असरदार हैं। आपको इन्हें एक बार जरूर आजमाकर देखना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।