herzindagi
gharelu nushkhe for clear skin

ग्लोइंग स्किन के लिए नहीं करवाना पड़ेगा ट्रीटमेंट, बस अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

निखरी त्वचा पाने के लिए आपको किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-09-01, 13:07 IST

कुछ महिलाओं को ग्लोइंग स्किन पाना एक सपने की तरह लगता है। इसके लिए महिलाएं न जाने क्या-क्या करती हैं। लेकिन अंत में काम आते हैं घरेलू नुस्खे। आप अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग कर निखरी त्वचा पा सकती हैं।

ग्लोइंग स्किन के लिए त्वचा पर क्या लगाएं, इस पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी से बात की है। उन्होंने हमें बताया कि हेल्दी स्किन के लिए डाइट का भी खास ध्यान रखना चाहिए। केवल त्वचा पर क्रीम या पैक लगाने से ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। चलिए उनसे जानते हैं वह कारगर घरेलू नुस्खे, जिनकी मदद से आपकी त्वचा दमकने लगेगी।

कॉफी का करें इस्तेमाल

how to use coffee for glowing skin

आवश्यक सामग्री

  • कॉफी पाउडर
  • 5-6 नींबू की बूंदें
  • चुटकी भर हल्दी

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर, 5-6 नींबू की बूंदें और चुटकी भर हल्दी डालें।
  • मात्रा का खास ध्यान रखें।
  • इन सभी चीजों को मिक्स करके थिक पेस्ट बना लें।
  • लीजिए बन गया आपका फेस पैक

लगाने का तरीका

expert quote on glowing skin

  • सबसे पहले अपना चेहरा धो लें।
  • अब उंगलियों पर थोड़ा सा पेस्ट लें।
  • इसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फिर गोलाकार गति में चेहरे को मसाज दें।
  • इसे कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
  • फिर अपनी त्वचा को साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें:मलाई के ये फेस पैक आपकी त्वचा में लाएंगे निखार, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

बेसन का करें उपयोग

gram flour for glowing skin

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि बेसन त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। सालों से ही इसका इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने और त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है।

  • हल्दी
  • कच्चा दूध
  • बेसन

इसे भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं

बनाने का तरीका

  • एक कटोरी में हल्दी, कच्चा दूध और बेसन डालें।
  • अब इसे मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका घरेलू नुस्खा।(ऑयली स्किन के लिए मास्क)

यह विडियो भी देखें

लगाने का तरीका

  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • फिर 10 मिनट बाद पानी से स्किन वॉश कर लें।
  • सूखे तौलिया से मुंह पोंछ लें।
  • आप इस पेस्ट का उपयोग रोजाना कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।