herzindagi
homemade hair mask

Home Remedies For Hair: बदलते मौसम में बालों में बढ़ रही हैं ड्राई स्कैल्प की समस्या, दादी मां का यह नुस्खा आएगा काम

Home Remedies For Dry Scalp: यदि बदलते मौसम में आपका भी स्कैल्प ड्राई हो गया है तो आप उसको ठीक करने के लिए घरेलू उपाय खोज रही हैं तो आज हम आपके लिए दादी मां का नुस्खा लेकर आए हैं। जिसको आप भी ट्राई करके अपना स्कैल्प ड्राई होने से बचा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-18, 17:47 IST

आजकल बढ़ते प्रदूषण, खराब खानपान की वजह से हर कोई बालों से जुडी किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में आज समय से पहले लोगों के बाल सफेद और ड्राईनेस और झड़ने की समस्या देखने को मिल रही है। बालों से जुडी इन परेशानियों के होने के पीछे आज गलत खानपान, प्रदूषण, और तनाव है। इसके अलावा बदलते मौसम में अक्सर हेल्थ से जुड़ी दिक्कत के साथ बालों से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। इनमें बालों और स्कैल्प का ड्राई होना के आम समस्या है।

दरअसल, बदलते मौसम में बालों में नमी कम होने लगती है। जिसके चलते बाल रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में स्कैल्प भी ड्राई होने लगता है। जिसके चलते बाल ड्राई और हेयर फॉल और सिर में से सफेद पपड़ी के निकलने जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इसपर महंगे हेयर प्रोडक्ट्स भी बेअसर हो जाते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग घरेलू उपायों का ही सहारा लेते हैं। यदि आप भी इस बदलते मौसम में स्कैल्प के ड्राई होने की समस्या का सामना कर रही हैं तो आज हम आपके लिए दादी मां का नुस्खा लेकर आए हैं। जिसको हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट बुलबुल वार्ष्णेय ने शेयर किया है। आइए जाने यह आसान सा घरेलू उपाय।

ड्राई स्कैल्प के लिए हेयर मास्क

dry hair remedies

सामग्री

  • मेहंदी का पाउडर- 1 कटोरी
  • मेथी दाना- आधा कटोरी (पेस्ट)
  • एलोवेरा जेल- 2 बड़े चम्मच
  • दही- 2 चम्मच

ये भी पढ़ें: डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं ये फ्लोरल हेयर मास्क

बनाने का तरीका

mehendi for hair

  • इसके लिए आपको कटोरी में मेहंदी का पाउडर लेना है।
  • अब इसमें पानी डालते हुए गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसमें ऊपर से आपको मेथी दाने का पेस्ट, दही और एलोवेरा जेल मिलाना है।
  • इन सभी चीजों को चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें।

यह विडियो भी देखें

alovera

  • अब ब्रश की मदद से इस हेयर मास्क को अपने बालों पर अप्लाई करें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे धो लें।
  • ऐसा आप महीने में दो से तीन बार कर सकती हैं।

methi dana

  • दही आप चाहे तो स्किप कर सकती हैं। दरअसल, दही का इस्तेमाल स्कैल्प में खुजली और बालों पर मेहंदी का रंग नहीं चढ़ने देता है।

ये भी पढ़ें: Hair Mask: फ्रिजी बालों के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना हेयर मास्क, जानें कैसे करें जल्दी तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।