Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    एक्सपर्ट से जानें चेहरे को ब्लीच करने का सही तरीका

    चेहरे पर ब्लीच करना आसान तरीका लगता है, लेकिन अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हो जाए तो चेहरा खराब हो सकता है। आज हम आपको फेस ब्लीच के बारे में डिटेल्स देंगे। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-28,14:00 IST
    Next
    Article
    Face bleach donts

    फेस ब्लीच करना शायद आपको भी पसंद हो। इससे चेहरे पर बहुत अच्छी शाइन आ जाती है, चेहरा काफी खूबसूरत दिखने लगता है और जो बाल चेहरे पर होते हैं वो ब्लीच से छुपाए जा सकते हैं। चेहरे पर ब्लीच करने का तरीका वैसे तो बहुत सिंपल है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप अपने चेहरे पर किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल कर रही हैं तो यकीनन आपको थोड़ा सा ध्यान तो रखना ही होगा। चेहरे पर किसी भी तरह के केमिकल्स रिएक्शन भी कर सकते हैं। 

    स्किन लाइटनिंग के लिए आजकल हर तरह से ब्लीच का इस्तेमाल हो रहा है और अनईवन स्किन टोन को ठीक करने के लिए ये अलग-अलग वेरिएंट्स में आने लगे हैं। भले ही कोई कंपनी कितना भी बड़ा दावा करे कि ब्लीच ऑर्गेनिक होता है ये बात तो मानने वाली होती है कि ब्लीच में केमिकल्स मिले होते हैं। 

    आपकी स्किन पर अगर आप ब्लीच लगा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 

    Isaac Luxe की फाउंडर अवॉर्ड विनिंग डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर गीतिका मित्तल गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लीच से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ये बताया है कि ब्लीच लगाते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

    इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर ब्लीच लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, त्वचा को पहुंच सकता है नुक़सान

    ब्लीच लगाते समय क्या करें?

    सबसे पहले बात कर लेते हैं स्किन ब्लीच लगाने के सही तरीकों की। हमें अपनी स्किन पर ब्लीच लगाते समय क्या करना चाहिए?

    face bleach dos

    सिर्फ 10 मिनट के लिए रखें

    आपको ये ध्यान रखना होगा कि ब्लीच हमेशा 10 मिनट के लिए ही लगाया जाता है। इससे ज्यादा अगर आप ब्लीच को अपनी स्किन पर रखती हैं तो ये काफी ज्यादा डैमेज कर सकता है। इससे आपको स्किन बर्न भी हो सकता है। ब्लीच में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होती है और अगर स्किन में ये ज्यादा हो गया तो इससे स्किन में एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। 

    इसे रात में लगाना ज्यादा बेहतर होता है

    ब्लीच को रात में सोने से पहले 10 मिनट लगाएं और उसके बाद इसे हटाकर अपने चेहरे पर कोई मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम लगाएं। ध्यान रखें कि ब्लीच कभी भी रात भर लगाकर ना रखें। इससे आपके चेहरे पर सीरियस बर्न हो सकते हैं। नेचुरल ग्लो के लिए रात भर स्किन का रिपेयर होना ज्यादा जरूरी है। 

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dr Geetika Mittal Gupta (@drgeetika)

    ब्लीच लगाने के पहले स्किन साफ कर लें 

    आपकी स्किन का साफ रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर चेहरे पर ज्यादा तेल या फिर मिट्टी हुई तो आपकी स्किन बिल्कुल अच्छी नहीं रहेगी। इससे स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाएंगे और आपकी स्किन पर इसका असर नहीं होगा।  

    इसे जरूर पढ़ें- अपनी स्किन में ब्लीच कैसे लगाएं? 

    face bleach and issues

    ब्लीच लगाते समय क्या नहीं करना है? 

    हमने ये तो जान लिया कि स्किन पर ब्लीच लगाते समय क्या करना है, लेकिन अब बात करते हैं कि अगर आप स्किन पर ब्लीच लगा रही हैं तो क्या नहीं करना है।  

    48 घंटों तक सूरज में ना जाएं 

    ब्लीच लगाने के तुरंत बाद अगर आप सूरज की धूप में जाती हैं तो इससे स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। स्किन की सेंसिटिविटी ज्यादा परेशान कर सकती है और इससे रिएक्शन भी हो सकता है। ब्लीच लगाने के बाद सूरज की धूप से बचना चाहिए।  

    सेंसिटिव एरियाज में ब्लीच ना लगाएं 

    अपनी आंखों पर होंठों के आस-पास आदि सेंसिटिव एरियाज में ब्लीच लगाने से बचें। इससे स्किन इरिटेशन ज्यादा हो जाता है। ब्लीच सिर्फ फेस और गले के कॉमन एरिया में ही लगाना चाहिए।  

    अगर आपको स्किन केयर करनी है तो ये ध्यान रखना होगा कि ब्लीच कम से कम 15 दिन के गैप में लगाएं। ब्लीच में बहुत सारे केमिकल्स होते हैं और इसे लगाने से पहले आप अपनी स्किन पर पैच टेस्ट जरूर कर लें। क्या आपको ब्लीच लगाना पसंद है? अगर हां तो अपना एक्सपीरियंस हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi