herzindagi
natural hair pack

60 की उम्र तक बाल रहेंगे काले...बस हफ्ते में 1 बार लगाएं ये हेयर पैक, कायम रखेगा कालापन

60 की उम्र तक बालों को काला बनाए रखें! ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ द्वारा सुझाया गया होममेड हेयर पैक हफ्ते में 1 बार बालों में जरूर लगाएं। 
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 10:55 IST

जब बात बालों की खूबसूरती और सेहत की आती है, तो ज्‍यादातर महिलाएं केमिकल ट्रीटमेंट, पार्लर की थेरेपी या महंगे ब्रांड्स के प्रोडक्‍ट्स पर निर्भर हो जाती हैं। लेकिन अनुभवी ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ का मानना है कि बालों की देखभाल के लिए हमारी रसोई में ही कई ऐसी सामान्य चीजें मौजूद हैं, जो बेहद असरदार होती हैं। खासकर अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं और आप डाई करने की सोच रही हैं, तो एक बार रुकें और पूनम जी की सलाह पर गौर करें।

पूनम बताती हैं कि रसोई में मिलने वाली चीजें जैसे कलौंजी, मेथी दाना आदि बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इनसे बनाए गए हेयर पैक के नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे समय तक काले रह सकते हैं, यहां तक कि 60 की उम्र तक भी। अच्छी बात यह है कि इस पैक को बनाना बेहद आसान है और यह पूरी तरह प्राकृतिक होता है।

वे कहती हैं, "समय से पहले सफेद हो रहे बालों की समस्या से बहुत लोग परेशान हैं। ऐसे में महंगे ट्रीटमेंट की जगह घर की चीज़ों से बना नेचुरल हेयर पैक ज्यादा फायदेमंद, सस्ता और सुरक्षित विकल्प है, जो बालों को उनका प्राकृतिक काला रंग बनाए रखने में मदद करता है।"

हेयर पैक बनाने की सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कलौंजी का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल

हेयर पैक बनाने की विधि

  • सबसे पहले कलौंजी, आंवला, हल्दी और मेथी के पाउडर को एक साफ बर्तन में माप लें।
  • रसोईघर में इस्तेमाल होने वाला सरसों का तेल भी जांच लें और असली सरसों के तेल का ही इस्‍तेमाल करें।
  • साफ और सूखा लोहे का तवा गरम करें। इसमें कलौंजी, आंवला, हल्दी और मेथी का पाउडर डालकर धीमी आंच पर हल्का भूनें, जब तक से पाउडर का रंग हल्का बदरंग न हो जाए और खुशबू न आने लगे, इसे भूनते रहें।
  • यह भूना हुआ पाउडर एक बर्तन में डालें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच सरसों का तेल डालें और मिलाकर गाढ़ा-पेस्ट बनाएं।
  • पैक को हथेलियों से एक समान रूप से स्केल्प, बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं। ध्‍यान रखें कि इसे गीले या गंदी त्वचा पर न लगाएं।
  • लगाने के बाद 1 घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो सिर को प्लास्टिक कैप से ढक सकते हैं ताकि तेल टपके नहीं। एक घंटे बाद नॉर्मल शैम्पू से बालों को अच्छी तरह वॉश करें और तौलिए से हल्के थपथपाकर सुखाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं गुड़हल फूल का ये असरदार हेयर पैक, जानें कैसे करें तैयार

grey hair prevention

हेयरपैक के लाभ

1.कलौंजी में पाए जाने वाले काले पिगमेंट बालों को काला बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान करते हैं। यह पैक नियमित प्रयोग करने प्रीमिच्‍योर हेयर एजिंग को रोकता है और बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है।

2.आंवला पाउडर विटामिन‑C का बढ़िया स्रोत है, जो बालों की जड़ों को पोषण और मजबूती देता है। इसका नियमित प्रयोग बालों को काला बनाता है और हेयर फॉल की संभावनाओं को कम करता है।

3. हल्‍दी प्राकृतिक रूप से एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर व एंटी-इंफ्लेमेटरी है, जो सिर की त्वचा पर सूजन , खुजली या इनफेक्‍शन नहीं होने देती है।

anti-greying remedy

4. मेथी पाउडर में लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होता है, जिससे बालों का रुखापन कम होता है, बाल चिकने-नरम और चमकदार बनते हैं। यह स्केल्प में हेयर शाफ्ट को खोलकर पोषण तत्वों को अंदर तक पहुंचने में मदद करता है।

5.सरसों के तेल में मेलेनिन होता है, जो बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है और इससे बालों को डीप मॉइश्‍चराइज भी किया जा सकता है।

नोट- किसी भी नुस्‍खे से आपको तब ही फायदा होगा जब आप नियमित रूप से उसका प्रयोग करेंगी। अगर आपके बाल किसी बीमारी या मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से सफेद हो रहे हैं, तो यह नुस्‍खा उन्‍हें काला बनाए रखने में हो सकता है कि उतना लाभदायक न हो।

इसे जरूर पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं गुड़हल फूल का ये असरदार हेयर पैक, जानें कैसे करें तैयार

ब्‍यूटी से जुड़े अपने सवालों को हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर भेजें। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी ब्‍यूटी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।