
यह तो हम सभी जानते हैं कि बालों की केयर करने का सबसे पहला स्टेप है ऑयलिंग करना। बालों में ऑयलिंग करने से स्कैल्प को नमी मिलती है, साथ ही साथ हेयर से जुड़ी कइंर् तरह की समस्याएं भी खुद ब खुद दूर हो जाती हैं। हालांकि, यह केवल तभी संभव है, जब आप सही तेल का चयन करें। यूं तो बालों की केयर करने के लिए नारियल तेल से लेकर सरसों के तेल तक कई तरह के ऑयल अवेलेबल हैं। लेकिन अगर इनमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर दिया जाए, तो बालों को मिलने वाले लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं।
ऐसा ही एक तेल है सीडरवुड एसेंशियल ऑयलं। देवदार के पेड़ों से निकलने वाले इस तेल में कई औषधीय गुण होते हैं, जो बालों के लिए लाभदायक साबित होते हैं। अगर सीडरवुड एसेंशियल ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल किया जाए तो इससे बालों के झड़ने से लेकर रूखी स्कैल्प तक की कई समस्याएं हल होती हैं।
चूंकि सीडरवुड एसेंशियल ऑयल को कभी भी स्कैल्प या बालों पर सीधे लगाने की सलाह नहीं दी जाती है, इसलिए आप इन तरीकों को अपनाकर सीडरवुड ऑयल को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं-

देवदार के तेल में डिटॉक्सीफाइंग गुण होते हैं, जो गंदगी, बैक्टीरिया व अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करते हैं। आप अपनी स्कैल्प को क्लीन करने के लिए सीडरवुड ऑयल के साथ रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए, 2-3 बड़े चम्मच रीठा और शिकाकाई पाउडर को रात भर भिगो दें। अगले दिन मिश्रण को उबाल लें और जब उसमें झाग आने लगे तो गैस बंद कर दें। एक साफ शैम्पू जैसे घोल के लिए इसे ठंडा करें और छलनी से छानें अब इसमें देवदार के तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प और बालों को साफ करने के लिए करें।
इसे जरूर पढ़ें-गंदा हेयर ब्रश मिनटों में होगा साफ, ये 5 आसान तरीके अपनाएं
सीडरवुड ऑयल, नारियल का तेल, नीम और हिबिस्कस से बनाएं पैक
अगर आप डैंड्रफ के कारण परेशान हैं, तो बालों की केयर करने के लिए सीडरवुड ऑयल का कुछ इस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए, देवदार के तेल की 4-5 बूंदों को 2 बड़े चम्मच नारियल के तेल में मिलाएं। अब इसमें आधा चम्मच स्पून नीम और गुड़हल का पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं। अब आप तैयार पैक को अपनी स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में, इसे धो लें।

समय से पहले सफेद होने से रोकने और बालों को दोबारा उगाने के लिए आप देवदार के तेल में भृंगराज तेल को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए 2 बड़े चम्मच भृंगराज तेल में 2-3 बूंदें देवदार के तेल की मिलाएं। इसमें आधा चम्मच आंवला और गुड़हल का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पैक को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीबन इसे 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें।

बालों में अगर जुएं हो जाती हैं, तो वह काफी परेशान करती हैं। ऐसे में बालों में किसी केमिकल का इस्तेमाल करने की जगह आप इस सीडरवुड ऑयल का इस्तेमाल करें। आपको बस इतना करना है कि आप देवदार के तेल की 5 बूंदों को 10 मिलीलीटर नारियल के तेल में मिलाएं। इसमें 1 बड़ा चम्मच नीम का पाउडर और पिसा हुआ कपूर डालकर मिक्स करें। अब आप इसे अपनी स्कैल्प और हेयर लेंथ पर लगाएं। अपने सिर पर एक तौलिया लपेटें और रात भर पैक को छोड़ दें। सुबह ब्रश करें और हर्बल शैंपू से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें-शैंपू को हर्बल बनाने के लिए रसोई में मौजूद इन सामग्रियों का करें इस्तेमाल
तो अब आप सीडरवुड एसेंशियल ऑयल को किस तरह इस्तेमाल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।