herzindagi
 minute braid hairstyle for  plus women

50 प्लस महिलाओं को ट्राई करनी चाहिए 5 मिनट में बनने वाली ये ब्रेड हेयरस्टाइल्स

अगर आप 50 या उससे ज्यादा उम्र की हैं और हर फंक्शन के लिए एक ही तरह की हेयरस्टाइल बनाती हैं, तो अब कुछ नए आइडियाज भी ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2022-02-03, 16:49 IST

एलिगेंट, स्टाइलिश और ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स सिर्फ यंग महिलाएं ही बना सकती हैं, यह किसने कहा है? अगर आप मम्मी या चाची की कैटेगरी में आती हैं, तो आप को नए हेयरस्टाइल ट्राई नहीं करने चाहिए यह किसने कहा है? या फिर हमारी मम्मियों की तरह उन महिलाओं की तरह होंगी जो हर पार्टी या फंक्शन के लिए एक ही तरह का जूड़ा बना लेती हैं!

ट्रेंडी और स्टाइलिश हेयरस्टाइल्स सिर्फ यंग लड़कियों के लिए नहीं होते हैं, उन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि हेयरस्टाइल आपके लुक को एन्हांस करने में मदद करती है और हर फंक्शन में एक जैसा हेयरस्टाइल आपको दूसरो से अलग नहीं बना सकता है।

आप अपने बन के साथ ही कितने एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। चोटी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। इसी तरह अगर आपको गुंथी हुई चोटी बनाने का शौक है, तो उसके साथ एक्सपेरिमेंट कीजिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ ब्रेड हेयरस्टाइल आइडियाज बताएंगे, जो आपको ट्राई करने चाहिए। यह स्टाइलिश हेयरस्टाइल आपको भीड़ से अलग और हटके दिखाएंगे और सिर्फ 'मम्मी' से 'स्टाइलिश और स्टनिंग मम्मी' लगेंगी। चलिए देखते हैं फिर कुछ ब्रेड हेयरस्टाइल आइडियाज।

लूज ब्रेड हेयरस्टाइल

loose braid hairstyle

अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें लूज ब्रेड ज्यादा पसंद आती है, तो आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और घर के छोटे-मोटे फंक्शन के लिए यह हेयरस्टाइल एकदम बढ़िया भी रहेगी।

क्या चाहिए-

  • रबड़ बैंड्स
  • हेयर पिन्स
  • हेयर एक्सेसरीज
  • कॉम्ब

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर अपने कान के पास से एक-एक सेक्शन अलग करें।
  • इन दोनों सेक्शन को ट्विस्ट करें और पीछे की तरह हेयर पिन्स से सेट कर लें।
  • अब बालों को पीछे से ढीला-ढीला कर गूंथना शुरू करें और एंड से लगभग 1 इंच ऊपर रबड बैंड से गुंथी चोटी बांध लें।
  • अपनी चोटी को थोड़ा-थोड़ा खींच कर ढीला कर लें और हेयर एक्सेसरीज को ब्रेड में सेट कर लें।

इसे भी पढ़ें : चाहती हैं 60 के दशक की हेयरस्टाइल्स बनाना तो ट्राई करें ये आइडियाज

साइड ब्रेड बन हेयरस्टाइल

side braid bun hairstyle

अगर आपको जूड़ा ही बनाना है, तो क्यों न उसमें थोड़ा सा ट्विस्ट दें। इससे हमेशा एक जैसा लगने वाला लुक अलग दिखेगा। साड़ी के साथ भी यह हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लगेगा और केवल मिनटों में आप इसे बना सकेंगी।

क्या चाहिए-

  • हेयर पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • गजरा

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा कर राइट साइड पार्टिंग कर लें।
  • अब राइट साइट से एक सेक्शन को अलग करें और उसे फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए पीछे ले आएं।
  • फ्रेंच ब्रेड को थोड़ा-थोड़ा खींच लें, जिसे वह एक हैवी और फुलर दिखेंगी।
  • अब पीछे की तरफ सारे बालों को पकड़कर एक पोनीटेल बना लें।
  • पोनीटेल को साफ तरीके से ट्विस्ट करें और एक नॉट बनाते हुए उसके अंदर से खींचें।
  • नॉट को बॉबी पिन से सेक्योर कर लें और बन को खींचते हुए एक फुलर लुक दें। चाहें तो गजरा लगाएं और आखिर में हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर लें।

इसे भी पढ़ें : 40 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये बन हेयरस्टाइल आइडियाज

साइड फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

side fishtail hairstyles

यह हेयरस्टाइल मॉम्स और डॉटर्स दोनों के ऊपर अच्छा लगेगा। अगर आप घर के किसी फंक्शन में गाउन या अनारकली कुर्ता पहन रही हैं तो फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको 5 मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे।

क्या चाहिए-

  • हेयर स्प्रे
  • हेयर पिन्स
  • रबड बैंड

क्या करें-

  • अपने बालों की आप पहले साइड पार्टिंग कर लें। जो भी साइड आपको पसंद हो वहां से मांग निकालकर बालों को एक तरफ करें।
  • अब आगे से बालों के एक सेक्शन को लेकर फिशटेल ब्रेड बनाना शुरू करें।
  • इसे लास्ट में रबड़ बैंड से सेक्योर करें और पीछे की ओर हेयर पिन से सेट करें।
  • पीछे से इसे छुपाते हुए सार बालों को एक साइड पर ले आएं और फिर उन्हें गुंथना शुरू करें।
  • इसे क्लीयर रबड़ बैंड से बांधकर सेक्योर कर लें। इसके बाद साइड में बनाएं दोनों सेक्शन को थोड़ा-थोड़ा ढीला करें।
  • हेयर स्प्रे से बालों को सेट करें और चाहें तो हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजा सकती हैं।

क्राउन ब्रेड हेयर स्टाइल

crown braid hairstyle

अगर आपको बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना है, तो आप इस सिंपल क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आगे से बालों के सेक्शन को ब्रेड करते एक क्राउन बनाया जाता है, जो बहुत सुंदर लगता है। आप बाकी बालों को स्ट्रेट या कर्ल कैसे भी रख सकती हैं (नेचुरली स्ट्रेट हैं बालों पर ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स)।

क्या चाहिए-

  • बॉबी पिन्स
  • कॉम्ब
  • कर्लर (ऑप्शनल)

क्या करें-

  • आप अपने बालों को साइड या मिड, जो ठीक लगे, पार्टिंग कर लें।
  • इसके बाद अपने कान के पास से बालों के एक-एक सेक्शन को अलग निकाल लें ।
  • अब एक साइड से बालों को गुंथते हुए पीछे की ओर ले जाएं और इसी तरह दूसरी साइड को भी गुंथ लें।
  • ब्रेड को थोड़ा खींच लें, इससे ब्रेड्स बड़ी नजर आएंगी।
  • एक ब्रेड को दूसरे के अंदर से पुल करें और हेयर पिन से सेक्योर कर लें।
  • आप चाहें तो बालों को कर्ल कर सकती हैं या उन्हें स्ट्रेट रख सकती हैं।

ये आइडियाज आपके लिए नए हो सकते हैं, लेकिन यकीन मानिए ये आपके ऊपर सुंदर लगेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : hairstyles123,stylesatlife,ipinimg

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।