चाहे जितनी नई जनरेशन आएं और जाएं, मगर महिलाओं में लंबे बालों का क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाला है। मगर वक्त के साथ-साथ बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। आजकल की जनरेशन के लोगों को फास्ट लाइफ चाहिए। खाली वक्त में उन्हें मोबाइल और टैब में उंगलियां फेरना अच्छा लगता है और अपनी केयर करने की जब बात आती है, बाजार में मिलने वाले महंगे ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स से उनका काम चल जाता है। वहीं जब बात बालों की ग्रोथ की आती है, तब भी यही ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स पर उन्हें भरोसा होता है। लेकिन कोई भी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट केवल आपको एक वक्त तक ही फायदा पहुंचा सकता है। आप उसका प्रयोग बंद कर देंगी, तो उसका प्रभाव दिखना भी बंद हो जाएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप बालों को जो भी ट्रीटमेंट दें, वो लॉन्ग लास्टिंग हो। इसलिए हमनें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। वह कहती हैं, "बालों की ग्रोथ रुकने के बहुत सारे कारक हो सकते हैं, मगर विटामिंस और मिनरल्स की कमी बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में आप घर पर रखी धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। " बालों की ग्रोथ के लिए जो उपाय पूनम हमें बता रही हैं, उससे सस्ता और कोई उपाय नहीं हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस उपाय औार इससे मिलने वाले फायदों के बारे में।
तो आइए, जानते हैं कि धनिया के पानी का इस्तेमाल कैसे आपके बालों की लंबाई बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद कर सकता है।
धनिया के पत्तों में विटामिन-सी, कैल्शियम, फास्फोरस, और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं। यह सभी तत्व बालों को जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। यह न केवल बालों की ग्रोथ के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करते हैं। इसके अलावा, धनिया के पत्तों में प्राकृतिक तेल भी होता है । जो आप के बालों को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज करता है। अगर आप धनिया के पानी से स्कैल्प की मसाज करती हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बहुत अच्छा हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ और खुजली की समस्या होगी कम, अगर एक्सपर्ट द्वारा बताए हुए इन हेयर मास्क को करेंगी ट्राई
धनिया के पानी का उपयोग करना बहुत सरल है। इसे आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे बनाने का तरीका:
सामग्री:
विधि:
इसे जरूर पढ़ें- स्कैल्प की ड्राइनेस और डैंड्रफ दोनों को कम कर सकते हैं ये हेयर मास्क, जानें फायदे
धनिया के पानी का उपयोग बालों की ग्रोथ को बेहतर बनने के लिए एक प्रभावी और प्राकृतिक तरीका है, जो न केवल बालों की सेहत और सौंदर्य के लिए अच्छा है, बल्कि इसका प्रभाव भी लॉन्ग लास्टिंग रहता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।