Dark Spots: चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने में काम आएगी यह एक चीज, जानें कैसे?

Dark Spots: त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको बाहरी प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

dark spots treatment at home using coffee

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मार्केट में आज बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। चेहरे पर पिंपल्स होना बेहद आम बात है। इसके लिए भी आपको कई स्किन ट्रीटमेंट मिल जाएंगे। इन स्किन ट्रीटमेंट में कई केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

दाग-धब्बों को हटाने के लिए आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने के साथ-साथ बेदाग भी बनाने में मदद करेगा। साथ ही बताएंगे इन घरेल चीजों से त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं-

दाग-धब्बों को हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

curd for dark spots

  • कॉफ़ी
  • दही

दही को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?

  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
  • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
  • इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।

कॉफी को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?

  • यह स्किन में मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में मदद करती हैं।
  • त्वचा से टैनिंग हटाने के काम आती है।
  • स्किन को ब्राइट करने में लाभदायक है।
  • त्वचा के लिएनेचुरल स्क्रबकी तरह से काम करती है।

इसे भी पढ़ें :दाग-धब्बों के निशान को कम करने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा आपके बहुत काम

दाग-धब्बों को हटाने के लिए घरेलू उपाय

acne scars removal

  • चेहरे का क्लीनअप करने के लिए सबसे पहले आधा चम्मच कॉफ़ी लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच दही की मिला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें।
  • फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाये।
  • चेहरे को साफ पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप हफ्ते में 2 बार इस नुखे को आजमा सकती हैं।
  • लगातार इस तरह से चेहरे की देखभाल करने से आपकी त्वचा साफ-सुथरी नजर आएगी।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको दाग-धब्बों के निशान को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP