By Anuradha Gupta19 November 2020www.herzindagi.com
अगर समय से पहले ही आपके माथे पर चिंता की रेखाएं यानि रिंकल्स नजर आने लगे हैं तो आपको इन 5 घरेलू उपचारों को जरूर आजमाना चाहिए।
नारियल का तेल
नारियल के तेल से चेहरे की रोज मालिश करें। यह आपके चेहरे की चमक तो बढ़ाएगा ही साथ ही आपके माथे की झुर्रियां भी कम कर देगा।
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा के फ्री रेडिकल्स को रिमूव करते हैं। मालिश करें।
अरंडी का तेल
इस तेल को आप ओवर नाइट माथे पर लगा छोड़ दें। इससे आपकी झुर्रियों धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
अरंडी का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हाता है। त्वचा के लिए इससे अच्छा कंडीशनर और कोई नहीं होता है।
खट्टे फलों का रस
विटामिन सी युक्त फलों का रस लगाने से माथे की झुर्रियां गायब हो जाती हैं।
संतरा, नींबू और अंगूर आदि त्वचा के कोलेजन व इलास्टिकसिटी को बनाए रखते हैं जिससे त्वचा जवां रहती हैं।
जैतून का तेल
हल्के गरम जैतून के तेल में थोड़ा सा नारियल का तेल मिला कर 10 मिनट तक माथे पर मालिश करें।
इस मिश्रण से रोजाना अपने माथे की 10 मिनट मालिश करेंगी तो यह त्वचा के टिशूज पर अच्छा प्रभाव डालेगी साथ ही इससे चेहरे की मांसपेशियों को बहुत आराम मिलेगा।
एलोवेरा जैल
2 चम्मच एलोवेरा जैल और एक अंडे का सफेद हिस्से को लेकर पेस्ट तैयार करें और माथे पर लगाएं।
15 से 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
यह टिप्स आपके माथे की झुर्रियों को कम कर देंगी। यदि आप और भी आसान ब्यूटी हैक्स जानना चाही हैं तो पढ़ती रहें herzindagi.com