100 साल पुराना दादी मां का नुस्खा: चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का आसान उपाय

100 साल पुराना दादी मां का यह खास नुस्खा चेहरे के अनचाहे बालों को घर बैठे बिना महंगे ट्रीटमेंट के हमेशा के लिए हटाने में मदद करता है। जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से यह आसान और असरदार तरीका, जो आपकी स्किन को देगा नेचुरल ग्लो और साफ-सुथरा लुक।
facial hair removal tips

चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए बाजार में बहुत सारे ट्रीटमेंट मौजूद हैं। कई सारे हेयर रिमूवल प्रोडक्‍ट्स भी आते हैं, जो बालों को टेमप्रेरी रिमूव कर देते हैं, मगर यह महंगे होने के साथ-साथ कम प्रभावशाली भी होते हैं। हालांकि, आपको इनसे तुरंत ही फायदा मिल जाएगा, मगर कुछ ही दिनों बाद चेहरे पर बाल आ जाएंगे। चेहरे पर बार-बार बाल आने से खूबसूरती बिगड़ती है और दिखने में भी यह भद्दा लगता है। इसलिए हम सभी ऐसा उपाय तलाशते हैं कि कम पैसों और बिना किसी साइडइफेक्‍ट के चेहरे के बाल हमेशा के लिए रिमूव किए जा सकें। इसलिए हमने एक ऐसे ही उपाय को जानने के लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी से बात की है। वह कहती हैं, " आटे की लोई बना कर अगर हम उसे चेहरे पर रोज रोल करें, तो इससे अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं।" रेनू महेश्‍वरी द्वारा बताया गया यह उपाय 100 साल से भी ज्‍यादा पुराना है, जो घरों में पहले दादी नानी किया करती थीं।

तो चलिए जानते हैं इस आसान और असरदार नुस्‍खे के बारे में, जो आप रोज अपने घर में ट्राई कर सकती हैं।

चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे हटाएं?

कई महिलाओं को चेहरे पर बाल निकलने की शिकायत होती है और यह तब होता है जब उनके शरीर में एंड्रोजन हार्मोन बढ़ जाते हैं। रेनू जी बताती हैं, "एंड्रोजन हार्मोन पुरुषों के शरीर में ज्‍यादा होते हैं और इसी की वजह से उनके चेहरे पर दाढ़ी- मूछ आती है। ऐसे में अगर यह हार्मोन महिलाओं के शरीर में ज्‍यादा हो जाते हैं, तो चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्‍य भाग में भी बाल आने लग जाते हैं।" इन्‍हें हटाने के लिए आप अगर रोज यह एक काम करेंगी, तो कुछ ही वक्‍त में आपको अच्‍छा रिजल्‍ट देखने को मिल जाएगा। चलिए आपको इस नुस्‍खे के बारे में बताते हैं-

facial hair removal home remedy

सामग्री

  • 1 कप गेहूं का आटा
  • 1/2 कप पानी
  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी
  • 1 बड़ा चम्‍मच सरसों का तेल

विधि

अब एक पतीला लें और गेहूं के आटे, पानी, हल्‍दी, तेल आदि को डालकर इसे अच्‍छी तरह से गूंथ लें। एक लोई तैयार करें। अब आपको इस लोई को चेहरे पर रोल करना है। कम से कम 5 मिनट चेहरे पर रोज आप इस तरह से लोई बना कर उसे रोल करें। ऐसा करने से चेहरे के बाल आसानी से उस लोई में निकलकर चिपक जाएंगे। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको यह काम बहुत ही आहिस्‍ता-आहिस्‍ता करना है। रेनू जी कहती हैं, "बाल आहिस्‍ता-आहिस्‍ता खुद ही टूट कर जब लोई में चिपकते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर दाने नहीं उभरते हैं। यदि आप जबरदस्‍ती उन्‍हें खीचतें हैं, तो आपके चेहरे पर दाने उभर सकते हैं, जो बहुत दर्दनाक और भद्दे होते हैं।"

इसे जरूर पढ़ें-चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ रोकने में मदद करेगी यह चाय

dadi maa ka nuskha for facial hair

इस नुस्‍खे के अन्‍य फायदे

दादी मां के इस नुस्‍खे से केवल चेहरे के बाल नहीं हटते हैं, बल्कि इससे आपको कई और स्किन बेनेफिट्स भी होते हैं-

  • चेहरे पर अगर टैनिंग है या फिर डेड स्किन की परत जमी हुई है, तो आटे की लोई को चेहरे पर रोल करने से आपको फायदे हो सकते हैं।
  • चेहरे पर रोज आटे की लोई रगड़ने से स्किन पोस का साइज कम होता है। इससे चेहरे की त्‍वचा पर कसाव आता है।
  • चेहरे पर अगर आप रोज आटे की लोई रोल करती हैं, तो इससे आपकी रंगत भी साफ होती है और स्किन टोन पहले से ज्‍यादा ब्राइट होती है।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए नुस्‍खे को ट्राई करने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट और स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श कर लें। चेहरे पर पिंपल्‍स हैं, तो इस नुस्‍खें को आजमाने से बचें।

यह ब्‍यूटी टिप अगर आपको पसंद आया हो तो इसे जरूर ट्राई करके देखें। इसी तरह के और भी ब्‍यूटी से जुड़े नुस्‍खे जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP