कई बार शरीर के कुछ अंग उचित देखभाल न होने के कारण काले पड़ने लग जाते हैं। गर्दन के साथ भी ऐसा होता है। गर्दन में बहुत जल्दी टैनिंग होने लग जाती है, यदि उनका उचित ध्यान न रखा जाए। इस समस्या से जूझ रही महिलाएं चाह कर भी बालों में ऐसी हेयर स्टाइल बनाने से डरती हैं, जिसमें उनकी गर्दन नजर आए।
वैसे तो स्किन टैनिंग दूर करने के लिए बहुत सारी क्रीम्स बाजार में आती हैं, मगर कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिसके उपयोग से आपकी यह समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपकी रसोई में ही ये सामग्री मौजूद है।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: फ्री में करें 'फेस टैनिंग' को कम, जानें आसान नुस्खे
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच कॉफी
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
दूध में कॉफी पाउडर और हल्दी मिक्स करें। अब इस मिश्रण से गर्दन को आहिस्ता-आहिस्ता होमेड स्क्रब करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको तेजी से स्क्रब नहीं करना क्योंकि इससे आपकी त्वचा छिल भी सकती है। 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करने के बाद आप गर्दन को पानी से साफ करें और मॉइश्चराइजर लगा लें। इस घरेलू नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार जरूर आजमाएं, इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि त्वचा तब काली पड़ती है जब वह डीहाइड्रेट होती है। अगर आपकी त्वचा हाइड्रेट नहीं है, तो वह टैन होने लग जाएगी और शरीर के उस स्थान की त्वचा सबसे पहले काली पड़ती है, जहां ब्लड सर्कुलेशन कम होता है।
इसे जरूर पढ़ें- बिना केमिकल के चेहरे को इस तरह करें डी-टैन
कॉफी के त्वचा के लिए फायदे
- त्वचा पर कॉफी लगाने से आपकी त्वचा में केवल निखार ही नहीं आएगा बल्कि वह कसाव भी आएगा।
- इसके साथ ही, त्वचा पर यदि कोई ब्लैक स्पॉट (काले धब्बे के लिए नुस्खे) हैं, तो वह भी इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से कम हो जाएंगे।
- त्वचा में साइन भी आ जाएगी और वह ग्लोइंग लगने लगेगी।
सावधानियां
- अगर आपकी गर्दन पर पिंपल है या घाव है, तो इस स्क्रब का इस्तेमाल हरगिज़ न करें। पहले चोट या पिंपल को ठीक हो जाने दें।
- यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो 24 घंटे पहले स्किन टेस्ट जरूर करें। यदि आपको इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी नहीं हो रही है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यदि आपकी त्वचा ड्राई है, तो इस स्क्रब में थोड़ा हनी भी मिक्स कर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।