herzindagi
makeup remove with cleansing balm

वाटरप्रूफ मेकअप को सहजता से हटाएं, क्लींजिंग बाम का उपयोग करें और त्वचा को स्वच्छ और सुंदर बनाएं

अगर आप मेकअप रिमूव करने का इजी तरीका ट्राई करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 17:42 IST

मार्केट में कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मिल जाएंगे। जिसको इस्तेमाल करके आप अपना मेकअप रिमूव कर सकती हैं। इनमें से एक है क्लींजिंग बाम। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ मेकअप रिमूव होता है बल्कि आपकी स्किन सॉफ्ट और जेंटल भी रहती है। आपको भी इसका इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए। वाटरप्रूफ मेकअप के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है ये।

जिसके बारे में जानकारी दी डॉ. आंचल ने जो अक्सर स्किन से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके ये बताती हैं कि, किस तरीके से अपनी स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। क्लींजिंग बाम को भी इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी।

क्लींजिंग बाम को लगाने का तरीका

Cleansing balm

  • अगर आपने वाटर प्रूफ मेकअप अप्लाई किया है तो इसके लिए सबसे पहले अपने हाथ में क्लींजिंग बाम को लें। इस बात का ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल सिर्फ ड्राई फेस पर करें। इसको लगाने के बाद अपने चेहरे पर अच्छे से इसे रब करें और जेंटल मसाज करें। इससे आपका वाटरप्रूफ मस्कारा और लाइनर अच्छे से साफ हो जाएगा।
  • इसके बाद इसे अपने लिप्स पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। फिर कपड़े की मदद से लिप्स को साफ कर लें। ऐसे ही आपको अपने बेस पर क्लींजिंग बाम की मसाज करके उसे हटाना है। फिर फेस वॉश से चेहरे को धोएं और फिर टॉवल की मदद से साफ कर लें।
  • इससे आसानी से वाटर प्रूफ मेकअप हट जाएगा।
  • इस तरीके के बाम को आप चाहे तो घरेलू नुस्खों की मदद से भी आप घर पर तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: How to Get Glowing Skin: त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इन बातों का रखें खास ध्यान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

  • जब भी आप क्लींजिंग बाम अपने चेहरे पर अप्लाई करें तो इस बात का ध्यान रखें कि फेस ड्राई हो। क्योंकि उसी पर आप इसकी अच्छे से मसाज करके मेकअप रिमूव कर सकती हैं। 
  • अगर आपको एक्ने या पिंपल्स हैं तो इसके लिए भी आपको क्लींजिंग को अपने फेस पर नहीं लगाना चाहिए। ये आपकी स्किन को हार्म कर सकता है। इसकी जगह पर आप मिसलर वॉटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ऑयली स्किन वाली लड़कियों को भी क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना आपकी स्किन पर और ज्यादा ऑयल आ सकता है।

यह विडियो भी देखें

डॉ. आंचल ऐसे और भी वीडियो अपने चैनल पर शेयर करती हैं ताकि आपको स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो उसे सॉल्व किया जा सके। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।