Long Hair Remedy: आपके लंबे-घने बालों का चलेगा सब पर जादू, बस नानी मां के इस तेल को बनाएं हेयर केयर रूटीन का हिस्सा

Home remedies for long hair in 1 week: लंबे-घने बालों का राज कई घरेलू नुस्खों में छिपा है। घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से, अगर आप नानी मां के बताए इस खास तेल को बनाती हैं और इससे हफ्ते में 2-3 बार बालों में चंपी करती हैं, तो इससे बाल लंबे और मजबूत हो सकते हैं।
image

Long Hair Home Remedy: हमारी अच्छी सेहत और सौंदर्य का राज, असल में दादी-नानी के बरसों पुराने नुस्खों में छिपा है। बाल झड़ने, चेहरे से दाग-धब्बे कम करने या अपच और सर्दी-जुकाम जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों में नानी मां के बताए कई नुस्खें पीढ़ियों से हमारे साथ हैं और हमारी मदद कर रहे हैं। आज के वक्त में सेहत हो या सुंदरता, दोनों के ही मायने काफी हद तक बदल दिए गए हैं। यहां तक कि खूबसूरत दिखने के लिए लोग, महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और सेहतमंद रहने के लिए, फैंसी डाइट की मदद लेने लगे हैं। लेकिन, असल में देसी नुस्खे, इन चीजों से कहीं बेहतर हैं। लंबे-घने बालों का राज कई घरेलू नुस्खों में छिपा है। अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं, बालों के झड़ने की वजह से आपकी खूबसूरती कम हो रही है और लाख कोशिशों के बाद भी आपके बाल झड़ते-झड़ते पतले होते जा रहे हैं, तो आपको नानी मां के बताए इस तेल से मसाज करनी चाहिए। यह गुणों का खजाना है और अगर इससे हफ्ते में 2-3 बार बालों में चंपी करती हैं, तो इससे बाल लंबे और मजबूत हो सकते हैं। इस बारे में हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी से भी बात की और उन्होंने भी इसे सटीक माना।

बालों को लंबा-घना बना सकता है यह खास तेल

long and shiny hair tips

  • सरसों के तेल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स होते हैं। यह विटामिन-ई, विटामिन-बी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इस तेल से बालों का झड़ना कम होता है और बाल लंबे हो सकते हैं।
  • सरसों का तेल बालों को अंदर से पोषण और मजबूती देता है, इससे बालों का टूटना कम होता है। साथ ही, डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन भी कम होता है।
  • सरसों का तेल बालों के रोमों को मजबूती देता है और स्कैल्प को हाइड्रेशन दे सकता है। इससे डैमेज बाल रिपेयर होते हैं और बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं।
  • प्याज बालों को ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और इससे बालों को मजबूती मिलती है।
  • प्याज में सल्फर होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और कई विटामिन्स होते हैं। इससे बालों का झड़ना कम हो सकता है।
  • प्याज में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यह स्कैल्प इंफेक्शन्स को दूर करता है और बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं।
  • मेथी के दानों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इनसे बालों का झड़ना कम होता है।
  • इसमें मौजूद, प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों को अंदर से पोषण देता है। मेथी दाना, पतले बालों को घना बनाने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें-बालों के झड़ने के पीछे हो सकते हैं ये 10 कारण

बालों की जड़ों में लगाएं नानी मां का बताया यह तेल

What oils make your hair grow long

  • आपको 1 बड़ी कटोरी सरसों का तेल लेना है।
  • इसे गर्म करें।
  • इसमें एक प्याज को पतला-पतला काटकर डालें।
  • अब इसमें पूरी तरह से जल जाने दें।
  • अब इसमें 1 टीस्पून मेथी दाना डालें।
  • इसे कुछ देर भूनें।
  • अब इसे छान लें।
  • आपका हेयर ग्रोथ ऑयल तैयार है।
  • इसे हफ्ते मं 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं।
  • आपको कुछ हफ्तों में अंतर दिख सकता है।

यह भी पढ़ें- Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप घर पर बने इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको बालों को घना बनाने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP