herzindagi
body tanning removal scrub at home in hindi

शरीर पर जमी टैनिंग को हटाने के लिए इस स्क्रब का करें इस्तेमाल, जानें बनाने का तरीका

किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले आपको स्किन टाइप को जानना बेहद जरूरी होता है। स्किन टेक्सचर को समझने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 12:12 IST

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इस बात को तो हम सभी काफी अच्छी तरह से समझते हैं। वहीं देखभाल केवल चेहरे की त्वचा को ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी अंगों को भी देखभाल की उतनी ही जरूरत होती है। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में खासकर टैनिंग की समस्या होना बेहद आम हो गया है। 

बता दें कि जिस तरह चेहरे की त्वचा पर टैनिंग जम जाती है, ठीक उसी तरह से शरीर के बाकी अंगों पर भी टैनिंग होना आम बात है। टैनिंग को हटाने के लिए आपको समाय रहते कोई न कोई उपाय करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी स्क्रब जिसका इस्तेमाल करने से आपके शरीर पर जमी धूप और प्रदूषण के कारण टैनिंग धीरे-धीरे कम हो जाएगी। साथ ही बताएंगे इस स्क्रब के त्वचा को फायदे।

आवश्यक सामग्री 

orange peel scrub

  • संतरे के छिलके 
  • गुलाब जल 
  • कच्चा दूध 

  इसे भी पढ़ें : चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए इस्तेमाल करें ये पैक

संतरे के फायदे 

  • संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी मौजूद होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा पर डार्क स्पॉट्स को कम कर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करते हैं। 
  • साथ ही संतरा त्वचा से टैनिंग को कम कर मुलायम रखने के काम आता है।

गुलाब जल के फायदे 

  • गुलाब जल एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
  • वहीं इसमें मौजूद तत्व टैनिंग को रिमूव करने में बेहद लाभदायक होते हैं।
  • इसके अलावा गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम भी करता है।

body scrub at home

कच्चे दूध के फायदे 

  • चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों और जमी टैनिंग को कम करने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद होता है।
  • यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। 
  • इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें : त्वचा को हाइड्रेट रखेगा ये फेस पैक, खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर करें ट्राई

कैसे करें इस्तेमाल ?

body scrub

  • शरीर पर जमी टैनिंग को कम करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 संतरों के छिलकों को पीसकर डालें।
  • इसे पीसने के लिए आप मिक्सर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 2 से 4 चम्मच कच्चा दूध और करीब 2 से 3 चम्मच गुलाब जल की डालें।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • स्क्रब को ब्रश की मदद से शरीर पर जमी टैनिंग और कालेपन पर उसे लगा लें।
  • इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और हल्के हाथों के प्रेशर से मसाज करें।
  • इसके बाद साफ पानी और कॉटन की मदद से इस स्क्रब को अच्छी तरह से धो लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से शरीर पर जमी टैनिंग कम हो सकती है।

 

 

अगर आपको घर में मौजूद चीजों से बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।