herzindagi
tips to make hydrating face pack

चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए इस्तेमाल करें ये पैक

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आपको क्रीम के अलावा अपने स्किन केयर रूटीन में फेस पैक को शामिल करना चाहिए। फेस पैक आपकी स्किन को फायदा पहुंचाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-29, 08:13 IST

त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा, स्किन ड्राई के साथ-साथ फ्लैकी हो जाती है। स्किन हाइड्रेशन के लिए क्रीम और सीरम के अलावा आप फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बाजार में आपको आसानी से हाइड्रेटिंग फेस पैक मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहें तो फेस पैक घर पर भी बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको डिहाइड्रेटेड स्किन का कारण और फेस पैक बनाना सिखाएंगे।

डिहाइड्रेटेड स्किन के कारण

dehydrated skin causes

  • गर्म पानी से चेहरा धोने के कारण भी स्किन हिडाइड्रेट हो जाती है। ऐसा इसिलए क्योंकि गर्म पानी त्वचा के प्राकृतिक तेल को छिन लेता है।
  • त्वचा को जरूरत से ज्यादा क्लींज करने के कारण भी स्किन डिहाइड्रेट होने लगती है।
  • डेड स्किन सेल्स की वजह से भी स्किन डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकती है। इसलिए आपको अपने चेहरे को साफ रखना चाहिए।

गुलाब जल से बनाएं फेस पैक

how to make rose water face pack

क्या चाहिए?

  • 3 चम्मच गुलाब जल
  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • कॉटन बॉल

क्या करें?

  • एक छोटी कटोरी में 3 चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच शहद और ऊपर से 1 चम्मच नींबू का रस निचोड़ लें।
  • अब तीनों चीजों को मिक्स करें, ताकि यह थिक पेस्ट में बदल जाए।
  • लीजिए तैयार है स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फेस पैक।

इसे भी पढ़ें:Summer Skin Care : चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए घर पर बनाएं फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पेस्ट में कॉटन बॉल को भिगोएं।
  • अब पैक को रूई की मदद से अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • जब पैक सूख जाए तब आप अपना चेहरा साफ कर सकती हैं।
  • इस पैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट होने लगेगी।

नोट: अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आपको त्वचा पर नींबू के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:त्वचा को हाइड्रेट रखेगा ये फेस पैक, खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर करें ट्राई

इस पैक के फायदे

यह विडियो भी देखें

  • शहद त्वचा में मॉइश्चर को लॉक करने का काम करता है।
  • गुलाब जल के उपयोग से स्किन फ्रेश और कूल रहती है।

एलोवेरा जेल फेस पैक

how to make aloe vera gel face pack

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच दूध
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बूंद एसेंशियल ऑयल

क्या करें?

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक साफ ब्रश की मदद से फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • करीब 15 मिनट तक पैक को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब सादे पानी से अपना चेहरा धो लें।

इस पैक के फायदे

  • एलोवेराज जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। यह आपकी त्वचा को ड्राई होने से बचाता है।
  • चेहरे पर दूध के इस्तेमाल से स्किन साफ के साथ-साथ हाइड्रेटिंग रहती है।
  • एसेंशियल ऑयल आपकी स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।