अपने बालों से सभी महिलाओं को प्यार होता है, जाहिर है आपको भी होगा। मगर इनकी ठीक से देखभाल न की जाए तो यह खराब हो जाते हैं। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों की केयर करने का टाइम महिलाओं के पास कम ही होता है। ऐसे में मार्केट बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हमें केवल कुछ वक्त के लिए लाभ पहुंचा सकता है। इसलिए इन्हें यूज करने की जगह आप पान के पत्तों को पीस कर बालों में लगाएं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बलों के झड़ने की समस्या कम हो जाएगी। इतना ही नहीं, बालों और स्कैल्प से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे- जल्दी बालों का सफेद होना, बालों में डैंड्रफ होना, बालों का पतला होना, स्कैल्प में खुजली होना या बालों में रूखेपन की शिकायत, सभी परेशानियों को कम करने के लिए आप बालों में पान के पत्तों को पीस कर लगा सकती हैं। चलिए हम आपको इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं।
बालों में पिसे हुए पान के पत्ते का पेस्ट लगाना- क्या कहती है रिसर्च ?
"International Journal of Pharmaceutical Research and Applications" (इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड एप्लीकेशन्स) की एक रिपोर्ट 'Formulation and Development of Herbal hair oil using Betel Leaf' के अनुसार पान के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल जैसे गुणों से भरपूर होते हैं। यह बालों में डैंड्रफ की समस्या, हेयर फॉल और स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं को कम कर सकते हैं।
बालों में पान के पत्तों को पीस कर लगाने से लाभ
- बालों में पान के पत्तों का लेप लगाने से आपको 1 नहीं अनेक फायदे मिलेंगे। बेस्ट बात यह है कि पान के पत्ते आपको बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाएंगे। वैसे तो आप इसे डायरेक्ट भी बालों में लगा सकती हैं और चाहें तो किसी अन्य सामग्री के साथ मिक्स करे के भी इसे लगाया जा सकता है। चलिए हम हम आपको बताते हैं कि पान के पत्तों का पेस्ट बालों में लगानें से आपको क्या लाभ मिलेंगे।
- हेयर फॉल को रोकने के लिए पान के पत्तों का पेस्ट स्कैल्प में लगाया जा सकता है। आप इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स करके स्कैल्प की लाइट मसाज कर सकती हैं। इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं।
- अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है या फिर स्कैल्प पर बहुत अधिक खुजली होती है, तो आपको बालों में पान के पत्तों का पेस्ट लगाना चाहिए। आप इस पेस्ट में नीम ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर सकती हैं। इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
- अगर आपके स्कैल्प में स्वेलिंग है या फिर खुजली आदि हो रही है, तो पानी के पत्तों के पेस्ट लगाने से यह समस्या कम हो जाती है।

पान के पत्ते का हेयर पैक
वैसे तो आप पान के पत्तों से तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स घर पर बना सकती हैं, मगर हम आपको एक बहुत ही आसान हेयर पैक बनने की विधि बताते हैं। इसके लिए आपको अन्य सामग्रियों की भी आवश्यता पड़ेगी। यह सभी सामग्रियां आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी और इस हेयर पैक को तैयार करने की विधि भी बहुत
सामग्री
- 5 पान के पत्ते
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 2 गुड़हल के फूल की पत्तियां
- 5-10 करी पत्ता
विधि
पान के पत्तों, गुड़हल के फूल की पत्तियों और करी पत्तों को मिक्सी में पीस लें। अब इस मिश्रण में नारियल का तेल डालें। अब आप इस हेयर पैक को बालों में लगाएं और 30 से 40 मिनट बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। जिस दिन इस पैक को बालों में लगाएं उस दिन शैंपू न करें बल्कि उसके दूसरे दिन आप बालों में शैंपू कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Hair Care Tips: तेजी से हो सकती है हेयर ग्रोथ, बस देसी घी में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें
पान के पत्ते के हेयर पैक के फायदे
- पान के पत्तों को बालों में लगाने से स्कैल्प की ड्राइनेस कम होती है। इससे स्कैल्प पर फ्लेक्स नहीं होते हैं।
- पान के पत्तों से बालों में मोटाई आती है और इलास्टिसिटी बढ़ती है। बालों का झड़ना कम हो जाता है।
- बालों में पान का हेयर पैक लगाने से डैंड्रफ नहीं होते हैं, साथ ही इचिंग की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।
- अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो पान के पत्तों का हेयरपैक लगाने से यह समस्या कम हो जाएगी।
- गुड़हल की पत्तियां अमीनों एसिड का पावर हाउस होती हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- अमीनों एसिड होने की वजह से अधिक केराटिन प्रोड्यूस होता है, जो बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
- बालों के लिए नारियल के तेल से बेस्ट और कुछ भी नहीं है। इसे आप बालों को वॉश करने से पहले और बाद में लगा सकती हैं।
- नारियल का तेल बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है और बालों को झड़ने से बचाता है।
- नारियल का तेल बालों को हाइड्रेटेड रखने और उनमें शाइन बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद है।
- करी पत्ता एंटी बैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें विटामिन-सी और बी दोनों की अच्छी मात्रा होती है। बालों में इसे लगाने से उनकी ग्रोथ अच्छी होती है।
बालों को सेहतमंद बनाने के लिए आप भी पान के पत्तों का हेयर पैक लगाकर देखें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे जरूर पढ़ें-Amla Reetha Shikakai Hair Mask: सॉफ्ट और सिल्की बालों की है चाहत तो करें ये काम, ट्राई करें ये हेयर मास्क
reference link- https://ijprajournal.com/issue_dcp/Formulation%20and%20Development%20of%20Herbal%20hair%20oil%20using%20Betel%20Leaf.pdf
Image Credit Shutterstock, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों