herzindagi
Homemade Scalp Scrub in hindi

बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए ट्राई करें ये होममेड स्कैल्प स्क्रब

अगर आप अपने हेयर की ग्रोथ को बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन होममेड स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-26, 08:00 IST

जब बात खूबसूरती की हो तो सिर्फ स्किन पर ही ध्यान देना काफी नहीं होता। हम लड़कियों के बाल भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। आपने भी यकीनन अपने बालों को अधिक खूबसूरत, लंबा व घना बनाने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन शायद आपको रिजल्ट वो ना मिले हों, जिसकी आपको उम्मीद थी। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप बेसिक केयर को भूल जाती है।

हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि पहले स्कैल्प को अच्छी तरह क्लीन किया जाए और उस पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को गहराई से साफ किया जाए। ऐसे में स्कैल्प स्क्रब आपके बेहद काम आ सकते हैं। जब इन स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है तो यह स्कैल्प पर जमा गंदगी को भी दूर करते हैं और आपके बाल व स्कैल्प को अधिक हेल्दी बनाकर हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही होममेड स्कैल्प स्क्रब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-

ब्राउन शुगर और ओटमील से बनाएं स्क्रब

Brown Sugar and Oatmeal Scrub

यह एक ऐसा स्कैल्प स्क्रब है, जिसे बेहद आसानी से घर में बनाया जा सकता है और यह आपके बालों की ग्रोथ(बालों की ग्रोथ के लिए होममेड हेयर पैक)को बूस्ट अप करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • दो चम्मच ब्राउन शुगर
  • एक चम्मच हल्का पिसे हुए ओट्स
  • एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • स्कैल्प स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में ब्राउन शुगर, ओट्स, एक चम्मच एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब अपने बालों को क्लीन करें और फिर इस स्क्रब को स्कैल्प लगाएं।
  • आप अपनी उंगलियों की मदद से बेहद हल्के हाथों से मसाज करें ताकि स्कैल्प पर मौजूद बिल्डअप आसानी से हट जाए।
  • अब आप पहले पानी की मदद से बालों को रिंस करें और फिर माइल्ड शैम्पू की मदद से इसे वॉश कर लें।

ओट्स और ऑलिव ऑयल से बनाएं स्कैल्प स्क्रब

Oats and Olive Oil Scalp Scrub

यह एक सूदिंग स्कैल्प स्क्रब है, जो आपकी स्कैल्प को क्लीन करने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले ओट्स को पीस लें। हालांकि, यह बहुत अधिक दरदरा नहीं होना चाहिए और ना ही एकदम बारीक पाउडर।
  • अब आप इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं और पूरे स्कैल्प पर लगाएं।
  • आप हल्के हाथों से स्कैल्प पर मालिश करें। इस दौरान आप स्कैल्प को जोर से रगड़ने का प्रयास ना करें।
  • करीबन 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें और फिर माइल्ड शैम्पू व कंडीशनर की मदद से बालों को क्लीन करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-इस होममेड हेयर स्क्रब से आप भी पा सकती हैं हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा

ग्रीन टी और शहद से बनाएं स्कैल्प स्क्रब

यह स्कैल्प स्क्रब एंटी-ऑक्सीडेंट रिच होता है, जिसके कारण यह ना केवल हेयर ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि रूसी की भी छुट्टी करता है।

आवश्यक सामग्री-

एक चम्मच लूज ग्रीन टी

एक चम्मच शहद

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे

दो चम्मच गर्म पानी

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। इसे दो-तीन मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब एक दूसरी खाली कटोरी लें और इसमें शहद व टी ट्री ऑयल(टी ट्री ऑयल के फायदे)डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसमें ग्रीन टी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आप इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • करीबन 5-7 मिनट मिनट बाद आप अपने रेग्युलर शैम्पू से हेड वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें-लंबे और चमकदार बालों के लिए अपनाएं केवल ये एक उपाय

तो अब आप भी इन स्कैल्प स्क्रब को घर में बनाकर इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में अपने बालों की लेंथ में फर्क नोटिस करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।