आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को ऑफिस में पूरा दिन बताने के बाद खुद के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। इसके साथ ही, टेंशन, खराब खानपान और प्रदूषित पर्यावरण का का सीधा असर हमारी सेहत, स्किन और बालों पर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में हमें काम और खुद पर ध्यान देने के बीच सामंजस्य बिठाना बेहद जरूरी हो जाता है। अन्यथा हमें कई तरह के नुकसान होने लगेंगे।
वर्तमान में हर दूसरा व्यक्ति बालों से जुडी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। इन दिनों समय से पहले बाल सफेद होना, झड़ना, डेंड्रफ, ड्राईनेस और दोमुंहे बालों जैसी परेशानी बहुत देखने को मिल रही है। ऐसे में समय रहते हमें इन दिक्क्तों से छुटकारा पा लेना चाहिए। वरना हमारे बाल पूरी तरह समय से पहले खराब हो जाएंगे। आपको बता दें दोमुंहे बाल (split ends hai) होने पर हमारे बालों की ग्रोथ रुक जाती है। जिसके चलते हम अक्सर पार्लर में जाकर ट्रिमिंग करा लेते हैं, लेकिन यह कोई परमानेंट समस्या का हल नहीं है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमें कुछ घरेलू उपायों का सहारा लेना पड़ता है। यदि आपको भी स्प्लिट हेयर की समस्या है, तो आज हम आपके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी का बताया होममेड हेयर मास्क लेकर आए हैं। जिसको आप घर पर ही बनाकर अपने दोमुंहे बालों की खत्म कर सकती हैं। आइए जानें इसको बनाने का तरीका।
ये भी पढ़ें: Long Hair: टूटते-झड़ते और दोमुंहे बालों को कम सकता है नानी मां का बताया यह तेल, लंबे और घने हो सकते हैं बाल
ये भी पढ़ें: Hair Problem: कैसे कम होगी दोमुंहे बालों की समस्या ? एक्सपर्ट से जानें 10 घरेलू नुस्खे
इस मास्क को आप महीने में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। दही और नारियल बालों के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आपको फर्क भी दिखने लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।