herzindagi
anti ageing treatment using coconut oil and raw milk at home

बढ़ती उम्र को घटाएगा नारियल का तेल, जानें कैसे करें चेहरे पर इस्तेमाल?

Youthful Skin At Home: जवां दिखने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 17:30 IST

जवां दिखने के लिए त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल जाएंगे। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की त्वचा में बदलाव आना बिल्कुल आम बात है, लेकिन अगर आप समय रहते सही तरीके से स्किन केयर पर ध्यान देंगे तो लम्बे समय तक चेहरे की त्वचा को जवां और खूबसूरत रख पाएंगे।

त्वचा के लिए आप घरेलू चीजों की मदद भी ले सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप नारियल के तेल का चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें त्वचा पर नारियल के तेल का इस्तेमाल और जानेंगे इससे त्वचा को मिलने वाले क्या हैं फायदे- 

बढ़ती उम्र को घटाने के लिए चेहरे पर किन चीजों का करें इस्तेमाल? 

Coconut oil for skin

  • नारियल के तेल 
  • शहद 

शहद को चेहरे पर लगाने से क्या होता है

  • त्वचा पर नेचुरल तरीके से स्क्रबिंग करने में मदद करता है।
  • स्किन टेक्सचर को सॉफ्ट बनाने और मुलायम रखने में मदद करता है।

चेहरे पर नारियल के तेल को लगाने के फायदे क्या हैं?

  • त्वचा को सही मात्रा में पोषण देने का काम करता है। 
  • स्किन को लम्बे समय तक जवां रखने में सहायता करता है।

इसे भी पढ़ें: Anti Ageing Treatment: असल उम्र से कम दिखने के लिए कच्चे दूध का करें इस्तेमाल, त्वचा दिखेगी जवां

बढ़ती उम्र को घटाने के लिए घरेलू उपाय

anti ageing treatment at home using coconut oil

  • जवां त्वचा पाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच नारियल के तेल को डालें।
  • इसमें आप करीब 2 चम्मच शहद को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इन दोनों मिक्स करके ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।
  • करीब 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी और कॉटन की मदद लेकर आप चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप चेहरे पर हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे को अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको जवां त्वचा पाने के लिए घरेलू नुस्खा और इसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।