herzindagi
image

Dead Skin Removal: डेड स्किन को हटाने में मददगार है ये उपाय, चेहरे का खोया नूर आएगा लौट, पहली ही बार में दिखेगा असर

चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह लेकर अपने लिए कस्टमाइज्ड रूटीन को तैयार करना चाहिए। ऐसा करने से स्किन ग्लो करेगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-01, 14:30 IST

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं, लेकिन बाहरी त्वचा से निखार को छीन लेता है। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में मार्केट में कई प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि ये सभी आपके लिए फायदेमंद साबिग्त हों।
चेहरे पर डेड स्किन के होने से भी निखार खो जाता है। तो आइये जानते हैं एक्सपर्ट का बताया ट्रीटमेंट जिनकी मदद लेकर आप चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को हटा सकती हैं। साथ ही, बताएंगे इन चीजों से म्मिलने वाले फायदों के बारे में-

डेड स्किन को हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

curd on skin

  • हल्दी
  • बेसन
  • दही
  • कॉफी

फेस पैक के फायदे क्या हैं?

  • बेसन ऑयली स्किन के लिए बेस्ट साबित होता है।
  • हल्दी चेहरे पर मौजूद डेड स्किन को साफ रखने में मदद करता है।
  • दही त्वचा को जवां रखने और क्लीन करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Dead Skin Removal: डेड स्किन को हटाने के लिए असरदार है यह उपाय, पहली ही बार में चमक जाएगा चेहरा

डेड स्किन को हटाने के लिए क्या करें?

dead-skin-remover

  • सबसे पहले एक चम्मच हल्दी को तवे पर हल्का सा भून लें।
  • हल्दी के रंग बदलते ही इसे एक बाउल में डाल दें।
  • अब इसमें थोड़ी सी कॉफ़ी पाउडर को डालें और एक बार फिर से धीमी आंच पर भून लें।
  • इसे ठंडा होने के लिए एक बाउल में डालें और इसमें 1 चम्मच दही और बेसन की डाल दें।
  • आपस में इन सभी चीजों को मिक्स कर लें और चेहरे पर लगा लें।
  • 5 से 10 मिनट चेहरे पर इस फेस पैक को लगा हुआ छोड़ दें।
  • मसाज करते हुए इस पैक को पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इसी तरह से आप हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको ये स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।