herzindagi
black neck

Dark Neck: 5 रुपये की इस एक चीज की मदद से काली गर्दन जाएगी चमक, जानें कैसे?

काली पड़ी स्किन की सफाई करने के लिए घर में मौजूद काफी चीजें इस्तेमाल की जा सकती हैं। यह सभी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-28, 19:54 IST

त्वचा का ख्याल रखने के लिए मार्केट में अनेक चीजें आपको देखने को मिल जाएंगी। स्किन केयर करने के लिए स्किन टाइप को भी समझना जरूरी होता है। वहीं बाहर रहने के कारण चेहरे की ही नहीं बल्कि गर्दन की त्वचा भी काली पड़ने लगती है।
गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए आप घरेलू चीजें आजमा सकती हैं। तो आइये जानते हैं घर किन चीजों की सहायता लेकर आप पैसे भी बचा सकते हैं और गर्दन के कालेपन को साफ भी कर सकते हैं।

काली गर्दन को साफ करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

neck-tanning

  • 1 चम्मच शैम्पू
  • आटा
  • नींबू का रस

इस उपाय के त्वचा को फायदे क्या हैं?

  • यह घरेलू उपाय स्किन ब्राइटनिंग करने में मदद करता है।
  • त्वचा को अंदर से क्लीन करने में अम्द्द करता है।
  • स्किन में मौजूद धूप के कारण हुई टैनिंग को हटाने का काम करता है।

काली गर्दन को साफ करने के लिए क्या हैं घरेलू उपाय?

expert on neck tanning

  • सबसे पहले एक बाउल में शैम्पू को डालें और इसमें थोड़ा सा आटा डालकर मिला लें।
  • इसमें आधे नींबू के रस को डालकर मिला लें।
  • इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके गर्दन पर लगा लें।
  • इसे स्क्रब करते हुए गर्दन पर लगा लें और 2 मिनट तक मसाज करने के बाद लगभग 10 मिनट तक इसे गर्दन पर लगा रहने दें।
  • इसे कॉटन और पानी की मदद से साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद गर्दन पर स्किन केयर रूटीन में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3 बार तक आजमा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Cleansing: रोजाना क्यों करनी चाहिए स्किन क्लींजिंग? क्या सच में त्वचा को मिलते हैं फायदे या होते हैं नुकसान?

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको काली गर्दन को साफ करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तोकाली गर्दन को साफ करने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।