herzindagi
skin care tips

डार्क सर्कल्स से मिल सकती है राहत, अगर ये घरेलू नुस्खे करेंगी ट्राई

अगर आप नेचुरल तरीके से डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं। इन उपायों को अपनाकर आंखों के नीचे की त्वचा चमकदार भी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 23:20 IST

आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स न केवल आपकी सुंदरता कम करते हैं, बल्कि इनकी वजह से आपकी उम्र भी ज्यादा लगने लगती है। डार्क सर्कल्स होने के मुख्य कारण पोषण की कमी और सूरज की रोशनी का ज्यादा संपर्क हो सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद यह समस्या दोबारा शुरू हो जाती है, साथ ही ये काफी महंगे भी होते हैं। अगर आप कम खर्च में इस समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम कुछ असरदार घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। इन घरेलू नुस्खों की मदद से डार्क सर्कल्स की समस्या कम हो सकती है, साथ ही आंखों के नीचे की त्वचा चमकदार भी हो सकती है।

टमाटर का रस और नींबू का करें इस्तेमाल

टमाटर में अच्छी मात्रा में लाइकोपीन होता है, यह गुण त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ काले धब्बों की समस्या को कम करने का काम करता है। वहीं, नींबू में विटामिन सी और ब्लीचिंग जैसे गुण होते हैं। ये गुण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं और डार्क सर्कल्स की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

lemon tree

इसे भी पढ़ें- ड्राईनेस समस्या को कम करने और त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ये होम रेमेडीज करें ट्राई

सामग्री

  • 1 चम्मच टमाटर का रस
  • 1 चम्मच नींबू का रस

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ऊपर बताई गई मात्रा में दोनों चीजों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें।
  • इस मिश्रण को रुई की मदद से आंखों के नीचे लगाएं।
  • इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें।
  • इस उपाय को हफ़्ते में 1 बार करें।

गुलाब जल करें अप्लाई

यह विडियो भी देखें

गुलाब जल में कई गुण पाए जाते हैं। यह जहां त्वचा पर ग्लो लाने और स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने का काम करता है, वहीं आंखों के नीचे के कालेपन की समस्या को कम करने में भी मददगार है।

सामग्री

  • 2 चम्मच गुलाब जल

rose water for glowing skin

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में गुलाब जल लें। इसे रुई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट लगे रहने के बाद इसे आंखों के नीचे से हटा लें।
  • इस उपाय को आप रोजाना रात को करें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से अपनाकर आप कम खर्च में डार्क सर्कल्स की समस्या को कम कर सकती हैं, साथ ही अपनी आँखों के नीचे की त्वचा को सुंदर बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- सोने से पहले चेहरे पर लगाएं गुलाब जल, त्वचा को होंगे ये खास फायदा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।