Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इस 1 चीज के इस्तेमाल से चेहरा जाएगा चमक

    त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर मौसम के अनुसार स्किन केयर रूटीन में बदलाव करते रहे।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-02,19:02 IST
    Next
    Article
    besan face scrub for deep cleansing in hindi

    हम सभी आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं और उसके लिए नए से नए प्रोडक्ट्स को भी अपनी स्किन केयर किट में शामिल करते हैं। वहीं त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए समय रहते स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप और हम फेस स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। 

    स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए नेचुरल चीजों से बनी स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी फेस स्क्रब जिसे आप घर में मौजूद चीजों से आसानी से बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे उस फेस स्क्रब के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका।

    आवश्यक सामग्री

    besan scrub

    • बेसन 
    • शहद 
    • गुलाब जल

     इसे भी पढ़ें : अदिति राव हैदरी इस्तेमाल करती हैं ये DIY क्लींजर

    बेसन के फायदे 

    • बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है। (होंठों पर न करें इन चीजों का इस्तेमाल)
    • साथ ही त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।

    गुलाब जल 

    • गुलाब जल त्वचा पर एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
    • यह त्वचा को लचीला बनाने में मदद करता है।
    • गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है और उसमें जमी प्रदूषण के कारण गन्दगी को खत्म करने में मदद करता है।
    honey face scrub

    शहद के फायदे 

    • बता दें कि एक स्टडी के मुताबिक स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है, जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
    • शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
    • साथ ही शहद आपकी स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।

      इसे भी पढ़ें :  जानें ऐश्वर्या राय से लेकर सुष्मिता सेन के ब्यूटी सीक्रेट्स

    कैसे करें इस्तेमाल?

    How To Make Face Scrub At Home using besan

    • घर में मौजूद चीजों से स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 से 4 चम्मच बेसन डालें 
    • इसमें अब आप 2 से 3 चम्मच गुलाब जल की डालें।
    • साथ ही इसमें 1 चम्मच शहद की मिलाएं। (जरूर करें ये स्किन केयर हैबिट्स को फॉलो)
    • इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके आप चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
    • करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें। 
    • ऐसा आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं। 

     

    अगर आपको हमारी बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।  

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi