स्किन ग्लो करे और स्किन से जुड़ी समस्याएं कम हो, इसके लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करती है। लेकिन, साफ, फ्रेश और चमकदार पाने के लिए रात को सोने से पहले भी स्किन की देखभाल करना भी जरुरी होता है. स्किन की देखभाल के लिए करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल स्किन आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रात को गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को क्या-क्या खास फायदे मिल सकते हैं।
स्किन के लिए फायदेमंद है गुलाब जल
गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं, इस आर्टिकल में हम आपको गुलाब जल से त्वचा को होने वाले इस फायदों के बारे में बार बता रहे हैं साथ ही, यह भी यह भी बताएंगे कि आप इसका इस्तेमाल कैसे करें।
इसे भी पढ़ें-Hair Perfume: गर्मी में बालों से आती है अजीब सी बदबू, गुलाब जल और लौंग की मदद से बनाएं हेयर परफ्यूम
त्वचा को करता है हाइड्रेट
गुलाब जल में कई सारे नेचुरल गुण पाए जाते हैं और ये त्वचा को हाइड्रेट करने का भी काम करता हो। यह त्वचा की नमी को लॉक और कोमल त्वचा पाने के लिए उपयोगी है। वहीं गुलाब जल ड्राई और बेजान त्वचा को मुलायम और चक्करदार बनाने के लिए भी उपयोगी है।
स्किन को रखता है फ्रेश
धूप, धूल और प्रदूषण की कारण स्किन का ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं, तो ये आपकी त्वचा को ठंडक और राहत देता है, साथ ही स्किन को तरोताजा बनाए रखने में भी मदद करता है।
त्वचा के पोर्स को करता है लॉक
गुलाब जल नैचुरल टोनर की तरह काम करता है और इसका इस्तेमाल करने से त्वचा के पोर्स लॉक हो जाते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल जमा नहीं होता है जो मुंहासों और ब्लैकहेड्स होने की वजह है।
पिंपल्स की समस्या को करता है कम
गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पिंपल्स की समस्या भी कम होती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स के बैक्टीरिया को साफ करने का काम करते हैं साथ ही, उन्हें ठीक करने का काम भी करता है।
त्वचा पर आता है ग्लो
त्वचा पर गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्किन पर ग्लो आता है। साथ ही, गुलाब जल दाग-धब्बों को हल्का और पिगमेंटेशन को कम करने में भी मदद करता हैं।
झुर्रियों को कम करन में उपयोगी
झुर्रियों को कम करने में भी गुलाब जल बेहद उपयोगी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को फ्री रेडिकल्स साथ ही, त्वचा की लोच को बनाए रखने में भी मदद करते हैं। जिसकी वजह से झुर्रियों की समस्या कम होती है।
इस तरह करें इस्तेमाल
- सोने से पहले आप चेहरे को आप अच्छी तरह से धो लें।
- इसके बाद कॉटन पैड की मदद से लाब जल चेहरे पर अप्लाई करें।
- ये काम आप रोजाना रात को सोने से पहले करें।
इसे भी पढ़ें-घर पर बनाएं ये एंटी-एजिंग ग्रीन टी आइस क्यूब्स और झुर्रियों को करें कम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों