एक वक्त था जब शादी या किसी खास मौके पर मेकअप किया जाता था। हालांकि, अब तो बहुत आम हो गया है, रोजाना लोग मेकअप करना पसंद करते हैं। ऑफिस या कॉलेज मेकअप करके जाना आम हो गया है। मगर क्या आपको पता है कि पूरे दिन की थकान के बाद मेकअप हटाना झंझट भरा काम लग सकता है। अगर आप इसे नजरअंदाज किया जाए, तो यह स्किन की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कई लोग इसे रातभर लगाए रहते हैं, लेकिन इससे स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे मुंहासे, ब्लैकहेड्स, डलनेस और समय से पहले झुर्रियां आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए मेकअप को सही ढंग से साफ करें, क्योंकि इससे चेहरे का निखार बना रहता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में जिनसे मेकअप को आसानी से हटाया जा सकता है।
नारियल तेल और गुलाब जल का करें इस्तेमाल
नारियल तेल अपनी मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है, जबकि गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है। अगर आप स्किन की देखभाल के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो यह टिप आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक कॉटन पैड लें और उसमें थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं।
- इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, जिससे मेकअप धीरे-धीरे घुल जाए।
- अब एक दूसरा कॉटन पैड लें और उसमें गुलाब जल डालें।
- इससे चेहरे को पोंछें, ताकि तेल और मेकअप पूरी तरह हट जाए।
- आखिर में हल्के फेसवॉश से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
- आप घर पर रखे नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल आएगा काम
एलोवेरा जेल न केवल स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि नेचुरल मेकअप रिमूवर की तरह भी काम करता है। यह साफ-सुथरी, चमकदार स्किन पाने का एक शानदार तरीका है, खासकर अगर आप केमिकल रिमूवर से बचना चाहते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को पोषण देते हैं और इसे ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
- सबसे पहले एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकालें।
- इसे सीधे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
- जब मेकअप घुल जाए, तो गीले कॉटन पैड से पोंछ लें।
- आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
कच्चा दूध का करें इस्तेमाल
दूध न सिर्फ हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह एक नेचुरल मेकअप रिमूवर भी है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड, विटामिन और प्रोटीन स्किन को कोमल और ग्लोइंग बनाते हैं। दूध मेकअप को आसानी से घोलकर चेहरे से हटा देता है, साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज भी करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले एक बाउल में फिर इसमें कच्चा दूध को डाल दें।
- अब एक कॉटन पैड को भिगोकर रखें, फिर पूरे चेहरे और आंखों पर हल्के हाथों से लगाएं।
- धीरे-धीरे मेकअप घुलने लगेगा, फिर गीले कॉटन से पोंछ लें।
- आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।
खीरा का करें इस्तेमाल
खीरा मेकअप हटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिससे स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन को ठंडक भी पहुंचती है। अगर आपकी स्किन मेकअप करने के बाद खराब होने लगती है, तो इसका इस्तेमाल करना बेस्ट हो सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक फ्रेश खीरा लें और इसे पीसकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
- जब मेकअप घुल जाए, तो गीले कॉटन पैड या टिशू से पोंछ लें।
- चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
शहद और नींबू को मिलाकर करें इस्तेमाल
मेकअप हटाना एक जरूरी स्किन केयर स्टेप है, लेकिन केमिकल मेकअप रिमूवर से स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। ऐसे में शहद और नींबू का नेचुरल मिश्रण एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह न सिर्फ मेकअप हटाने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को मॉइस्चराइज, टोन और ब्राइट भी करता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
- 1 चम्मच शहद लें और उसमें 5-6 बूंदें नींबू का रस मिलाएं।
- इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें।
- गीले कॉटन पैड या टिशू से पोंछ लें।
इन चीजों से न सिर्फ मेकअप साफ होगा,बल्कि चेहरा ग्लो भी करेगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों