स्किन टोन के हिसाब से होली पर ऐसे करें त्वचा की केयर

होली के दौरान अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समास्या होती हैं तो इस आर्टिकल हमने स्किन टोन के हिसाब से कुछ टिप्स बताई हैं जिन्हे आप होली खेलने से पहले और बाद में फॉलो कर सकती हैं।

holi skin care tips

होली के दिन सभी लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं और इस दौरान खूब मस्ती होती है लेकिन असली मेहनत होली के बाद शुरू होती हैं। होली के दिन कई लोग पक्के रंग से होली खेलते हैं और आपको इसका पता तब चलता है जब बात रंग छुड़ाने की होती हैं। होली के दौरान त्वचा पर लगे पक्के रंग से आपकी त्वचा को नुकसान होता है साथ ही होली के बाद भी ये समस्या कई दिनों तक बनी रहती हैं लेकिन अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो करती हैं तो इस समस्या से निजात पा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम स्किन टोन के हिसाब से किस तरह त्वचा की केयर करें इस बात की टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें होली से पहले और बाद में त्वचा की केयर करने के लिए फॉलो कर सकती हैं।

ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन

इस तरह स्किन टोन वाले लोगों के चेहरे पर रंग की वजह से पिंपल्स हो सकते हैं। वहीं इस समस्या से बचने के लिए आप होली खेलने से पहले स्किन को मॉइश्‍चरज करें। कलर निकलते समय फेस वाश का इस्तेमाल करें ताकि रंगों की वह से पिंपल्स जैसे समस्या पैदा न हो। वहीं इस स्किन टोन वाले लोग वॉटर बेस्ड मेकअप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

holi skin care remedy

ड्राई स्किन और नॉर्मल स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो आप तेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करके त्वचा की केयर कर सकती हैं। होली खेलने के बाद रंग छुडाने के लिए त्वचा को रगड़े नहीं बल्कि फेसवाश की मदद से रंग छुडाएं और उसके बाद भी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्‍चरज कर लें ताकि रंग की वजह से स्किन से जुडी कोई समस्या न हो। वहीं नॉर्मल स्किन टोन वाले लोग भी होली खेलने से पहले इन नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही रंग छुड़ाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचें।

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप होली के रंगों का रिएक्शन जल्दी हो सकता है। वहीं इस स्किन टोन वाले लोग होली खेलने से पहले तेल लगा लें ताकि स्किन को बड़ा नुकसान न हो साथ ही अगर आप होली खेलने बाहर जा रही तो इस दौरान आप सनब्लॉक क्रीम या सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें ताकि रंगों और धूप दोनों से बचा जा सकें।

इसे भी पढ़ें : होली के रंग की वजह से फट रही है एडियां तो अपनाएं ये टिप्स

holi skin care ideas

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • पेट्रोलियम जेली और नारियल के तेल का इस्तेमाल करें।
  • फेस वॉश और फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
  • होम मेड फेस पैक और मास्क का इस्तेमाल करें।
  • तेल का मदद से निकाले रंग
  • चेहरे को मॉइस्चराइज करें।

अगर आपको हमारी ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP