चेहरे पर चांद-सी चमक लाने के लिए इन चीजों से करें अपनी स्किन केयर

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये सभी चीजें नेचुरल हैं और स्किन से काफी फायदेमंद भी है।
skin care tips

चेहरे पर चांद जैसी चमक लाने के लिए महिलाएं कई सारे स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं साथ ही, कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, चेहरे पर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी खर्चीला होता है। साथ ही, कई बार परिणाम आपकी इच्छा अनुसार नहीं आता है। वहीं, अगर आप इस खर्च को बचाना चाहती हैं साथ ही, चेहरे पर चांद-सी चमक लाना चाहती हैं तो, आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों को चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आएगा साथ ही, स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होगी।

इन चीजों से करें स्किन की केयर

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नेचुरल चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप स्किन की केयर करने के लिए करती हैं तो स्किन पर चमक आ सकती है।

एलोवेरा जेल से करें मसाज

how to make aloe vera gel makeup setting spray

चेहरे पर ग्लो लाने एक लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें कई सारे गुण हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है साथ ही, इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं और स्किन पर ग्लो भी आता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें।
  • इसके फेस पर अप्लाई करें।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

शहद करें चेहरे पर अप्लाई

शहद भी स्किन के लिए फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के पिंपल्स की समस्या कम होती हैं साथ ही, ये स्किन को मॉइस्चराइज और चेहरे पर चमक लाने के काम करता है।

इस तरह करें अप्लाई

  • चेहरे को अच्छी से धो लें।
  • इसके बाद चेहरे पर थोड़ा-सा शहद अप्लाई करें।
  • 10 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

रात को करें नारियल तेल का इस्तेमाल

coconut oil

नारियल तेल जहां बालों के लिए फायदेमंद है तो, वहीं स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने साथ ही, स्किन पर ग्लो लाने के लिए नारियल तेल बेहद ही उपयोगी है। इसी के साथ नारियल तेल चेहरे की स्किन को मुलायन बनाने का काम करता है। नारियल तेल का इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले करें।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • रात को सोने से पहले चेहरे को धो लें
  • इसके बाद चेहरे पर नारियल तेल अप्लाई करें
  • इसके बाद चेहरे की मसाज करें

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही। एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें-शहद और नारियल तेल की मदद से बनाएं लिप बाम, मिलेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट होंठ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP