रात में अच्छी नींद लेने के बाद सुबह चेहरे पर अलग ही ताजगी नजर आती है। मगर कई महिलाओं की शिकायत होती है कि साउंड स्लीप के बाद भी सुबह जब वह उठती हैं, तो उनका चेहरा मुरझाया हुआ सा लगता है। इतना ही नहीं, पूरे दिन आपका चेहरा डल नजर आता है, जिससे आपका लुक भी बिगड़ जाता है।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करें, जो आपकी त्वचा को पूरे दिन फ्रेश बनाए रखे।
इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से हुई है। वह कहती हैं, 'सोते वक्त हमारी त्वचा पूरी तरह डीहाइड्रेटेड हो जाती है। ऐसे में कई बार सुबह उठने के बाद त्वचा डल नजर आती है। अगर आप मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल को शामिल करती हैं, तो आपको बहुत फायदा होगा।'
भारती जी एलोवेरा को इस्तेमाल करने के कुछ आसान और असरदार तरीके भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: बिना केमिकल के चेहरे को इस तरह करें डी-टैन
एलोवेरा जेल, गुलाब जल और नींबू का रस, इन तीनों को मिक्स करें और कॉटन बॉल्स की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। इसके बाद आप चेहरे पर 10 मिनट तक इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर चेहरे को वॉश कर लें। ऐसा करने से चेहरे के पोर्स में छिपी गंदगी अच्छी तरह से साफ हो जाती है, और त्वचा में कसाव भी आ जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: गेंहू के आटे से इन 4 स्टेप में घर बैठे करें फेशियल, पार्लर वाली दीदी भी करेंगी तारीफ
एलोवेरा जेल, ओट्स और शहद को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करें। 2 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश (चेहरे को धोते समय इन टिप्स को करें फॉलो) कर लें।
नोट- अगर आपकी स्किन ओवर सेंसिटिव है, तो कभी भी अपने चेहरे पर डायरेक्ट एलोवेरा जेल को न लगाएं। हमेशा एलोवेरा जेल को पहले किसी अन्य चीज के साथ मिक्स कर लें।
यदि आप नियमित इस मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को अपनाती हैं, तो आपकी त्वचा पूरे दिन तरोताजा रहती है।
यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।