समय गुजरता है और फिर एक new year शुरु हो जाता है और आपके ब्यूटी गोल्स शायद ही आप उन्हें कभी पूरा कर पातीं हों। जिसके साथ-साथ आप ऐसी गलतियां भी करतीं हैं, जिससे आपके ये resolution आपके लिए एक पहेली बनकर रह जाते हैं। क्या आप इस साल भी इन गलतियों को दोबारा दोहराना चाहेंगी? नहीं ना..। तो अब इस साल आपको इन ब्यूटी mistakes को जरूर avoid करना चाहिए।
अक्सर आप अपनी स्किन केयर के चक्कर में घर में मौजूद चीजों को भूल जातीं हैं। जिसका नतीजा ये होता है कि आप ज्यादा कैमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने लगतीं हैं। ज्यादा कैमिकल्स वाले ब्यूटी प्रॉड्क्ट्स आपकी स्किन की प्राकृतिक सुंदरता छीन लेते हैं। जिससे आपकी स्किन की चमक चली जाती है। इन कैमिकल्स वाले प्रॉडक्ट्स को आप घर में मौजूद ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से रिपलेस कर सकतीं हैं। ये घरेलु उपाय आज से नहीं बल्कि सांइस के आने से पहले हजारों सालों से चले आ रहे हैं। इसलिये आपको इन्हें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
अक्सर आप जब भी मार्केट जातीं हैं किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को खरीदते समय तब आप उसके साथ भी कई ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को खरीद लेतीं हैं, जिनके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है। और यही प्रॉडक्ट्स आपकी स्किन में कई बार reaction कर जाते हैं। जिसमें अचानक से स्किन का झुलस जाना, दाग-धब्बे पड़ जाना। स्किन का ऑयली हो जाना। इसलिये कभी भी किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को खरीदने से पहले उसके ingredients के बारे में जरूर पढ़ लें। सबसे जरूरी बात है इन प्रॉडक्ट्स की एक्सपाईरी date को चेक करना।
Read more: आपकी कीमती और अनमोल ज्वैलरी नहीं होगी खराब अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान
आपकी हेल्दी स्किन और पानी का एक गहरा रिश्ता है। अगर इस रिश्ते में किसी तरह की कोई दरार आती है तो आपकी स्किन भी बेजान और बदरंग हो सकती है। इसलिये इस साल आपको ये गलती बिलकुल नहीं करनी है। आपको दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है। जिससे आपकी स्किन पूरी तरह से hydrate बनी रहे। अगर आपकी स्किन में नमी नहीं रहेगी तो वो अपने आप ही निखार खो देती है। नमी हमेशा से ही एक खूबसूरत स्किन का सीक्रेट रही है। इसलिये अब आपको इस सीक्रेट को इस साल avoid नहीं करना है।
यह विडियो भी देखें
अक्सर डाइटिंग के चक्कर में आप अपनी स्किन का भी नुकसान कर लेतीं हैं। जिसकी वजह से आपकी स्किन को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते और वो धीरे-धीरे अपना निखार और खूबसूरती खोने लगती है। फ्रूट juices में तरह-तरह के न्यूट्रियंट मौजूद होते हैं। जो आपकी स्किन के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। डाइटिंग के चक्कर में आप इन्हे पीना छोड़ देंती हैं, इस डर से कि ये आपको एक्सट्रा कार्बोहाईड्रेट देंगे लेकिन आपको ये नहीं पता होती कि इनमें कॉंपलेक्स कार्बोहाईड्रेट होते हैं जो आपकी बॉडी और स्किन के लिए काफी हेल्दी होते हैं।
कई बार आप रोजाना की भाग-दौड़ की वजह से दिन में अपनी स्किन की देखभाल नहीं कर पातीं हैं। जिसकी वजह से आपको रात के समय अपनी स्किन पर कई तरह के स्किन केयर लगाने पड़ते हैं। और आप ये सोचतीं हैं कि रात में इन्हें अपने चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन में ज्यादा glow और रौनक आती है। लेकिन ये आपकी स्किन को harsh बना सकता है। अगर आप सच में रात के समय अपनी स्किन पर कुछ apply करना चाहतीं हैं तो आप एक serum और nutritive toner लगा सकतीं हैं।
आपके लिए लिक्विड लिपस्टिक के कई फायदे हैं। जैसे ये आपके पार्टनर के होंठो पर नहीं फैलती और ना ही ये तापमान बढ़ने पर पिघलती है। लेकिन आपको कभी भी इसे बिना hydrated lips पर नहीं लगाना है। क्योंकि इसमें कई कैमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपके होंठो को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा ये आपके lips को harsh भी बना सकते हैं। इसलिये इसे लगाते समय हमेशा आपको ये ध्यान रखना है कि आप ये गलती ना दोहरायें।
Read more: एक scrub जो घर बैठे आपके बालों को बानायेगा shiny
कभी भी मार्केट में कोई भी ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने से पहले आपको किसी की होड़ नहीं करनी है कि आप ये भी खरीद लें और वो भी खरीद लें..। किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट को खरीदते वक्त आपको काफी selective बनना पड़ेगा कि आप वो प्रॉड्क्ट क्यूं खरीद रहीं हैं? क्या वो आपकी जरूरत है या नहीं? क्या वो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं? इसलिये आपको किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को खरीदते वक्त उसके फायदों और नुकसान को भी जरूर देख लेना चाहिए।
किसी भी फंक्शन या कोई ऑफिस मीटिंग में जाते वक्त आप अक्सर जल्द बाजी में रहतीं हैं। घर से निकलने से पहले आप अपनी eybrows को बिना ब्रश किये उनपर काजल पेंसिल use कर लेतीं हैं। जिससे आपकी eyebrow देखने में काफी भद्दी और messy लगतीं हैं। इसलिये कभी भी eyebrow pencil इस्तेमाल करते वक्त आपको सबसे पहले अपनी eyebrows को अच्छे से brush करके सेट कर लेना है।
Lipstick इस्तेमाल करते वक्त आपको कभी भी lips को लाइनिंग करना नहीं भूलना है। अगर आप बिना लाईनिंग किये उनपर लिपस्टिक लगातीं हैं। तो ये आपके lips की शेड को बिलकुल बिगाड़कर रख देगा। इसलिये चाहे कितनी भी जल्द-बाजी क्यूं ना हो आपको हमेशा अपने lips को सबसे पहले अच्छे से line करना है।
मेकअप करते वक्त कई ऐसे rule होते हैं जिन्हे आपको फॉलो करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन आप अक्सर इन्हें भूल ही जाती हैं। इसमें एक सबसे जरूरी rule है स्किन पर कोई भी मेकअप या फाउंडेशन लगाने से पहले आपको अपनी स्किन को rose water या फिर सादे पानी से जरूर wash कर लेना चाहिए जिससे वो dry ना रहे। Dry skin पर फाउंडेशन लगाने से उसमें दरारें पड़ने लगतीं हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।