1 महीने में बढ़ाना चाहती हैं बाल, तो शैंपू में मिलाकर इन चीजों का कर सकती हैं इस्तेमाल

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल जल्दी लंबे हो जाएं तो इसके लिए ये नुस्खा आपके काम आ सकता है।

Home remedies for hair

जिस तरीके से हम अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं। वैसे ही हमें अपने बालों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि तभी वो लंबे और सुंदर दिखाई देते हैं। वरना अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से ये बेजान और रूखे हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जो शैंपू हम इस्तेमाल करते हैं वो हमारे बालों को सूट नहीं करता। लेकिन लगातार इस्तेमाल के कारण इससे हमारे बाल डैमेज होने लगते हैं। अगर आप भी बालों में शैंपू लगाने से परेशान हैं तो इसके लिए आपको हम कुछ ऐसी चीजें बताएंगे। जिन्हें शैंपू में मिक्स करके बालों में लगाने से बाल 1 महीने में लंबे हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

ऑलिव ऑयल को शैंपू के साथ करें इस्तेमाल

Olive oil with shampoo

ऑलिव ऑयल बालों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बाल जल्दी ही बड़े होने शुरू हो जाते हैं। इसकी खास बात ये है कि ये आसानी से घरों में मौजूद होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में अपना शैंपू निकालना है। फिर इसमें ऑलिव ऑयल को मिक्स करना है। अब इसे शैंपू के साथ बालों में लगाना है। इससे आपके बाल बढ़ने शुरू हो जाएंगे। साथ ही मजबूत भी हो जाएंगे।

एलोवेरा और प्याज का रस करें शैंपू में मिक्स

Alovera with shampoo

अगर आपको लग रहा है कि बालों की ग्रोथ रुक गई है तो जल्दी ही इस घरेलू नुस्खे को ट्राई करें। इससे आपके बाल (बाल बढ़ाने के 2 आसान उपाय) बढ़ने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और प्याज को मिक्स करें। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। अब शैंपू लगाकर अपने बालों को साफ कर लें।

इससे आपके बालों में किसी तरह की कोई इंफेक्शन भी नहीं होगा। साथ ही बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी। आजकल मार्केट में भी आपको प्याज के रस से बने शैंपू मिल जाएंगे। जिसे भी आप अपने बालों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन टिप्‍स से करें बालों की देखभाल, नहीं झड़ेंगे बाल

गुलाब जल का शैंपू के साथ करें इस्तेमाल

Rose water with hair

ऐसा नहीं है कि गुलाब जल का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे के लिए ही किया जाता है। इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी किया जा सकता है। अगर आपको बालों की ग्रोथ (गर्मियों में बाल बढ़ाने के तरीके) को अच्छा करना है तो इसके लिए आप गुलाब जल को शैंपू में मिक्स करके लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपके बाल 1 महीने में लंबे हो जाएंगे। इसके लिए आपको शैंपू में थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स करना है और इसे बालों के स्कैल्प में लगाना है। इसके बाद बालों को वॉश कर लेना है। आप इसका इस्तेमाल शैंपू के साथ बालों को वॉश करके कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Hair Problems: गर्मियों में बालों की इन 5 समस्याओं का इलाज शहनाज हुसैन से जानें

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

आपको इस फिल्म के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • बालों को 1 महीने में कैसे करें लंबा?

    इसके लिए आपको घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए।