सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखे होने की परेशानी हममें से कई लोगों को हो जाती है। इस रूखेपन के कारण त्वचा में स्किन फ्लेक्स और स्कैल्प पर कई बार डैंड्रफ हो जाता है। ये डैंड्रफ कई बार माथे और एक्सट्रीम कंडीशन में आइब्रो तक पहुंच जाता है। जाहिर है, अगर आइब्रो में यदि डैंड्रफ हो जाएगा तो बाल झड़ना शुरू हो जाएंगे और आइब्रो का घनापन भी प्रभावित हो जाएगा। ऐसे में आपको इस समस्या के गंभीर होने से पहले ही उसका उपचार जरूर कर लेना चाहिए। इस विषय पर हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेशवरी से हुई है। वह कहती हैं, 'जिनका टी-जोन ड्राई होता है, उन्हें सबसे ज्यादा आइब्रो डैंड्रफ की परेशानी होती है।'
रेनू जी हमें इसके कुछ घरेलू उपाय भी बताती हैं, जो हमारी समस्या को काफी हद तक कम कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Eyebrow Hair: आइब्रो के बालों को घना बनाने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, यह एक तेल आएगा काम
डैंड्रफ तब होता है, जब त्वचा में नेचुरल ऑयल बनना कम हो जाता है। सर्दियों में आपको इस दिक्कत का सामना ज्यादा करना पड़ता है और इसलिए स्कैल्प के साथ-साथ आइब्रोज में भी कभी-कभी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। कई बार इंफेक्शन या फिर पॉल्यूशन की वजह से भी आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Eyebrow Growth: चंद दिनों में होगी मोटी और घनी आई ब्रो, बस करें ये 2 काम
बादाम का तेल
बादाम के तेल में विटामिन-ई प्रचुर मात्रा में होता है। यह त्वचा को डीप मॉइस्चराइज करता है। यदि आपकी आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या हो रही है, तो आपको 1 से 2 ड्रॉप्स बादाम का तेल फिंगर टिप पर लेकर आइब्रो की मसाज करनी चाहिए। यदि आप दिन में 2 से 3 बार ऐसा करती हैं, तो हफ्ते भर में ही आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल जाएंगे।
शहद
शहद भी बहुत अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। आप शहद में 2 बूंद नींबू के रस की भी मिक्स कर सकती हैं और इस मिश्रण को आप आइब्रो पर लगाएं। यदि आप नियमित ऐसा करती हैं तो आपको वाकई बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। हालांकि, आपको इस मिश्रण को बहुत वक्त तक अपनी आइब्रो पर लगाकर नहीं रखना है, क्योंकि इससे आपके बालों का रंग हल्का हो जाएगा। दरअसल शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बालों के रंग को फेड कर सकती हैं। शहद को आइब्रो पर लगाकर सूखने भी न दें। इससे आपको
नीम ऑयल
नीम ऑयल एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी होता है। आप इसे त्वचा पर डायरेक्ट यूज न करें। इसकी जगह आप नीम ऑयल में नारियल का तेल मिक्स करें और इस मिश्रण को अपनी आइब्रो में लगाएं। ऐसा करने से यदि कोई इंफेक्शन या फिर डैंड्रफ आपकी आइब्रो पर हो रहा होगा, तो वह कम हो जाएगा या फिर उसकी संभावनाएं कम हो जाएंगी। यदि आपको सांस से जुड़ी समस्या है तो आपको नीम ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस तेल के इस्तेमाल से समस्या बढ़ जाती है।
देसी घी
देसी घी में फैटी एसिड होते हैं और यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यदि आपको ड्राई स्किन की प्रॉब्लम है, तो आपको देसी घी लगाना चाहिए। आप देसी घी को डायरेक्ट आइब्रो पर लगा सकती हैं। इससे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है और बालों की ग्रोथ भी अच्छी बनी रहती है।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खे आपके लिए बहुत मददगार हो सकते हैं, मगर हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इन नुस्खों के प्रयोग से आपको तुरंत ही फायदा हो जाएगा। यदि आपकी समस्या ज्यादा गंभीर है तो आपको डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।