herzindagi
stylish bun hairstyle for women over

40 साल की महिलाओं को ट्राई करने चाहिए ये बन हेयरस्टाइल आइडियाज

बन हेयरस्टाइल आपको सिंपल, क्लासी और स्टाइलिश लुक देते हैं। 40 साल या उससे ऊपर की महिलाओं को ये हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-01-17, 17:11 IST

एक बन हेयरस्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देता है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप साड़ी, गाउन, सूट, अनारकली, वेस्टर्न ड्रेस हर किसी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। बाल अगर लंबे हैं, तो फिर तरह-तरह के जूड़ों के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि छोटे बाल वाली महिलाएं बन हेयरस्टाइल ट्राई नहीं कर सकती हैं। चाहे क्विक वर्क कॉल हो या दोस्तों के साथ बाहर जाना हो आप जल्दी से जूड़ा बनाकर एलिगेंट लग सकती हैं।

अगर आप सोच रही हैं कि सिर्फ यंग लड़कियां ही हेयरस्टाइल के साथ प्रयोग कर सकती हैं तो आप गलत हैं। आप 40 साल की या उससे ऊपर की हैं, तो प्रियंका चोपड़ा जोनस, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा आदि से हेयरस्टाइल आइडियाज ले सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बेहद शानदार हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

लो बन स्कार्फ ब्रेडेड हेयरस्टाइल

lo bun scarf braid hairstyle

अगर आप लो बन हेयरस्टाइल बना रही हैं, तो थोड़ा-सा एक्सपेरिमेंट करके लो बन को भी स्टाइलिश बना सकती हैं। स्कार्फ से ब्रेड बनाकर जूड़ा बनाया जा सकता है। यह आपकी कैजुअल टी-शर्ट-जीन्स और ड्रेस आदि में अच्छा लगेगा।

क्या चाहिए-

  • स्कार्फ
  • बॉबी पिन्स
  • हेयर सेटिंग स्प्रे

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें।
  • अब सिल्क का स्कार्फ लेकर उसे गूंथ लें और रबर बैंड से सेक्योर कर लें।
  • इसके बाद इसे रोल करते हुए आप जैसा मर्जी चाहें जूड़ा बना लें और बॉबी पिन से उसे सेक्योर कर लें।
  • अगर स्कार्फ लंबा है, तो आप फिर जूड़े के ऊपर उसे रिबन की तरह बांध सकती हैं।
  • अब हेयर सेटिंग स्प्रे से अपने बचे-कुचे बालों को सेट कर लें।

यह विडियो भी देखें

डबल बन हेयरस्टाइल

easy double bun hairstyle

अगर आपके बाल पतले हैं, तो यकीन मानिए इस हेयरस्टाइल से बाल थोड़े मोटे और वॉल्यूमिनस दिखेंगे। आप पार्टी के लिए इस हेयरस्टाइल को चुन सकती हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो यह हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करें।

क्या चाहिए-

  • टीजिंग कॉम्ब
  • बॉबी पिन्स
  • हेयर टाई
  • हेयर एक्सेसरीज

क्या करें-

  • अपने मेसी बालों को दो सेक्शन में डिवाइड कर लें।
  • इसके बाद एक सेक्शन को टीजिंग कॉम्ब से अच्छी तरह रिवर्स कॉम्ब करें उसे फैलाते हुए जूड़ा बना लें।
  • इसे बॉबी पिन से सेक्योर करें और दूसरे सेक्शन का भी ठीक इसी तरह जूड़ा बनाएं।
  • आपके दोनों जूड़ों के बीच गैप नहीं होना चाहिए। आप इन्हें हेयर एक्सेसरीज जैसे पर्ल या डायमंड बीड्स से सजा सकते हैं।
  • फोरहेड से थोड़े बालों को खींच कर लूज कर लें। इससे एक मेसी बन लुक भी आएगा।

इसे भी पढ़ें :फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

ट्विस्टेड पिगटेल हेयरस्टाइल

twisted pigtail bun hairstyle

आप अगर दोस्तों के साथ लंच में जा रही हैं, तो पिगटेल बन आपको फन और स्टाइलिश लुक देगा। सबसे अच्छी बात ही कि इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको मुश्किल से 5-7 मिनट ही लगेंगे।

क्या चाहिए-

  • रबड़ बैंड्स
  • बॉबी पिन्स
  • हेयर सेटिंग स्प्रे

क्या करें-

  • अपने बालों को सुलझा लें और अगर आप थोड़ा मेसी चाहती हैं, तो बालों को न सुलझाएं।
  • अब अपने कान के पास से दो सेक्शन को अलग निकाल लें और बाकी को बीच से दो पार्टीशन करें।
  • अलग सेक्शन को हटाकर बाकी बालों को ट्विस्ट करते हुए एक जूड़ा बना लें।
  • इसी तरह दूसरी तरफ भी करें। अब आगे निकले सेक्शन को ट्विस्ट करें और पीछ जूड़े पर बॉबी पिन से सेक्योर करें।
  • सेटिंग स्प्रे से अपने बालों को सेट करें। आप चाहें तो बालों को ब्रेड बनाकर भी पिगटेल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :5 मिनट में बना सकती हैं ये 4 पार्टी हेयरस्टाइल्स, छोटे बाल वाली महिलाओं पर लगेंगे सुंदर

हाई बन विद बैंग्स

high bun with bangs hairstyle

अगर आप एकदम नया लुक पाना चाहती हैं, तो बालों को बैंग्स या कर्टेन बैंग्स में स्टाइल कर सकती हैं। आपको जो लेंथ चाहिए, उसे अपने हिसाब से रखें। बैंग्स के साथ हाई बन हेयरस्टाइल आपको एकदम स्लीक और स्टाइलिश लुक देगा।

क्या चाहिए-

  • कॉम्ब
  • बॉबी पिन्स
  • डोनट
  • कर्लर या स्ट्रेटनर

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और आगे से अपने बैंग्स को अलग करें।
  • पीछे से बालों को पकड़कर एक हाई पोनीटेल बना लें।
  • अब एक डोनट को पोनीटेल के बीच में सेट करें और बालों से उसे अच्छी तरह रैप कर बॉबी पिन्स से सेक्योर करें।
  • आप अपने बैंग्स को कर्ल्स या स्ट्रेटनर से स्टाइल कर सकती हैं और किसी भी आउटिंग में अपने गॉर्जियस हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करें।

स्लीक लो बन हेयरस्टाइल

sleek low bun hairstyle

बॉलीवुड की हर अभिनेत्री को आपने इस लुक में देखा होगा। तारा सुतारिया, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, आलिया भट्ट सबका यह फेवरेट स्टाइल है। यह हेयरस्टाइल एथनिक पर खासतौर से सूट करता है।

क्या चाहिए-

  • बॉबी पिन्स
  • हेयर टाई
  • कॉम्ब

क्या करें-

  • ध्यान रखें कि आपके बाल पहले से धुले हुए और सुलझे हुए हों।
  • अपने बालों को पीछे टाइटली पकड़कर एक बार और कॉम्ब करें।
  • फिर पोनीटेल को कसकर मोड़ें और बन में लपेट दें। इसे रबर बैंड और बॉबी पिन से सुरक्षित करें।
  • आप इस पर गजरा या अन्य एक्सेसरीज लगा सकती हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको यह बन हेयरस्टाइल पसंद आए होंगे। यह हेयरस्टाइल हर एज ग्रुप की महिलाओं पर सुंदर लगेंगे। अब आपको अपनी सहेलियों के साथ डेट पर जाना हो तो इन हेयरस्टाइल आइडियाज की मदद ले सकती हैं। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : ipinimg, instagram@tarasutaria, instagram@kristin_ess

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।