herzindagi
 important skin care products for dry skin in hindi

रुखी त्वचा का ख्याल रखने के लिए ये 3 चीजें हैं बेहद जरूरी

त्वचा का ख्याल रखने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्किन टाइप और बदलते मौसम को समझना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-01-03, 12:25 IST

सभी मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम रोजाना न जाने कितने ही तरह के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर ड्राई स्किन की करें तो सर्दियों के मौसम में इसका ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है।

रुखी त्वचा का ख्याल रखने के लिए वैसे तो आपको मार्केट में आपको कई चीजें मिल जाएंगी, लेकिन हम आपको बताने वाले हैं वो 3 जरूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो ड्राई स्किन वालों के लिए वरदान है और त्वचा को मुलायम बनाने में काफी मददगार साबित होती है। तो आइये जानते हैं कौन से हैं वो प्रोडक्ट्स-

 

फेस ऑयल

face oil dry skin

त्वचा का ख्याल रखने के लिए उसे नमी पहुंचाना होता है और इसके लिए आप फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड के फेस ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो इसे घर में भी नेचुरल चीजों की मदद लेकर बना सकती हैं। बता दें कि फेस ऑयल ड्राई स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को नमी पहुंचाने का काम करता है। (फलों से बना फेस पैक)

इसे भी पढ़ें : 40 वर्षीय महिलाएं मेकअप करने से पहले इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

मॉइस्चराइजर 

moisturizer dry skin

त्वचा के लिए सबसे जरूरी मॉइस्चराइजर होता है। इसका इस्तेमाल आपको दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों के मौसम में त्वचा थोड़ी ही देर में रुखी और बेजान नजर आने लगती है। इसलिए त्वचा को समय-समय पर मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। ध्यान रहे कि आप इसके लिए शहद, ग्लिसरीन, पपीते वाले ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनें। (घर पर ऐसे बनाएं फेस वॉश)

इसे भी पढ़ें : ड्राई स्किन के लिए घर पर इन 3 चीजों से बनाएं शीट मास्क, त्वचा रहेगी हाइड्रेटेड

यह विडियो भी देखें

शीट मास्क 

sheet mask dry skin

शीट मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में करीब 3 से 4 बार तक आप कर सकती हैं। बता दें कि यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को हाइड्रेटेड भी बनाता है। वहीं अगर आप काम के स्ट्रेस के बाद थक गई हैं तो इसे इस्तेमाल करने पर आपकी फैशिअल मसल भी रिलैक्स महसूस करती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा युक्त कोई भी अच्छे ब्रांड का शीट मास्क खरीद सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये रुखी त्वचा के लिए स्किन केयर करने की टिप्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।