आप किस तरह से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं? ये शायद आपको अजीब सवाल लगे क्योंकि हर किसी के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अलग तरह से होता है। पर आप किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं ये आपकी स्किन और बालों पर ज्यादा असर डालता है। पर क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपने किसी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल किया हो और उसका फर्क समझ में नहीं आया है?
ऐसा कई बार होता है कि कोई ब्यूटी प्रोडक्ट आप बहुत खर्च करके घर तो लाते हैं, लेकिन वो काम नहीं करता। ऐसा कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ होता है और हम ये समझ भी नहीं पाते हैं कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है। पर एक डर्मेटोलॉजिस्ट ने ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट बताई है जो वाकई काम नहीं करते हैं।
Dermafollix skin & hair transplant क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से प्रोडक्ट्स हैं जो बिल्कुल काम नहीं करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- काजल, लिपस्टिक, नाइट क्रीम ही नहीं 21 दिन में सीखें 21 होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने की विधि
डॉक्टर आंचल के मुताबिक कोलेजन सप्लीमेंट्स को लेकर बहुत सारी बातें की जाती हैं और ऐसा माना जाता है कि ये एंटी एजिंग के लिए होली ग्रेल है। लोग ये मानते हैं कि स्किन के लिए बहुत ज्यादा अच्छा होता है, लेकिन हमें ये समझना चाहिए कि कुछ मामलों में प्रोडक्ट की लोकप्रियता सिर्फ इसलिए ही बताई जाती है ताकि उसका मार्केट बना रहे और इसका कोई साइंटिफिक बेस नहीं हो।
एक स्टडी ऐसी है जो कोलेजन सप्लीमेंट्स को स्किन के लिए बहुत अच्छा मानती है, ये कहती है कि इससे स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है, स्किन की रफनेस कम होगी, स्किन हाइड्रेशन ठीक होगा.. वगैराह-वगैराह। ये स्टडी खुद उस कंपनी ने फंड की है जो कोलेजन सप्लीमेंट्स बनाती है।
नहीं और इन्हें लेने से भी कोई नुकसान नहीं होता है।
इन दिनों हेयर गमीज को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ये माना जाता है कि ये बालों के लिए बहुत अच्छी होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा दावा किया जाता है कि इनमें बहुत सारे विटामिन्स होते हैं जिनकी मदद से ये बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये शक्कर के साथ विटामिन हैं।
इनमें माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जिसमें विटामिन और मिनरल्स की कम मात्रा होती है।
नहीं, इसकी कोई जरूरत नहीं है, ये बस एक भ्रम जैसा है। पर इन्हें खाने से आपको कोई नुकसान भी नहीं होता है।
हेयर गमीज की जगह कई अन्य ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध होंगे। हेयर केयर को लेकर आप डॉक्टर की सलाह पर सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करें।
इसे सबसे बड़ा मार्केटिंग मिथक कहा जाता है। फेयरनेस क्रीम किसी भी तरह स्किन टोन पर असर नहीं करती है और इसे लेकर बहुत सालों से मार्केट में मिथक बनाए गए हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: स्किन के लिए अच्छे नहीं ये 3 ब्यूटी प्रोडक्ट, महिलाएं इनके ज्यादा इस्तेमाल से बचें
फेयरनेस क्रीम्स आपकी ऊपरी स्किन टोन को ब्लीच इफेक्ट देती हैं, लेकिन इसका असर परमानेंट नहीं है और ये आपकी स्किन टोन को ईवन भी नहीं बना सकती हैं।
इसका जवाब भी है नहीं, लेकिन अगर आप यूज करती हैं इन्हें तो इसका मतलब ये नहीं कि आपको ये कोई नुकसान पहुंचाएंगी।
तो ये तीनों प्रोडक्ट्स काम नहीं करते हैं। इनकी जगह आपको अपनी स्किन कंडीशन के हिसाब से डर्मेटोलॉजिस्ट से बात करके ही अपने लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करने चाहिए। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।