कोहनी के कालेपन को साफ करने के लिए इन 2 घरेलू नुस्खे करें ट्राई

अगर आप कोहनी के कालेपान को घर पर साफ करना चाहती हैं तो, आप इस आर्टिकल में बताए गए नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं जिसकी मदद से कोहनी का कालापन आसानी से साफ हो सकता है। 
image

चेहरे पर ग्लो आए साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्या पैदा न ही इसके लिए कई सारे उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, कोहनी को साफ करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। जिसकी वजह से कोहनी काली नजर आती है और इस वजह से कई बार आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब आप आसानी से घर पर इन्हें साफ कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 2 घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जिन्हें ट्राई करने से कोहनी का कालापन साफ हो सकता है।

दही का करें इस्तेमाल

curd BENEFITS FOR HAIR

दही में कई सारे गुण होते हैं जो त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसी के साथ कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए भी आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता हैं जो स्किन को साफ करने में उपयोगी और इसके साथ मदद से कोहनी का कालापन भी साफ हो सकता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच दही
  • 1/2 चम्मच सफेद सिरका

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरी में दही लें
  • इस दही को अच्छी तरह से फेंट लें
  • इस दही में सफेद सिरका मिक्स करें
  • इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा लें
  • पेस्ट सूख जाने के बाद स्क्रब करते हुए इसे पानी से साफ कर लें
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

चीनी

sugar

चीनी की मदद से ये समस्या कम हो सकती है। चीनी में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को चमकदार साथ ही, डेड स्किन को साफ करने का काम करता है। चीनी को आप ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले एक कटोरी में चीनी लें।
  • इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें
  • इसके बाद इसे काली कोहनी वाली जगह पर अप्लाई करें।
  • 2 मिनट स्क्रब करते हुए इसे साफ पानी से धो लें
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए उपाय को आजमाने के कुछ दिनों बाद आपके घुटने और कोहनी का कालापन कम हो सकता है। वहीं इस उपाय को आजमाने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP