10 मिनट में हाथ हो सकते हैं सॉफ्ट, आजमाएं ये हैक्स

अगर आपके हाथ बहुत ज्यादा ड्राई हो रहे हैं और उनमें सॉफ्टनेस नहीं बची है तो ये सारी टिप्स बहुत मददगार साबित हो सकती हैं।

how to make hands soft at home

हमारे हाथ दिन भर में बहुत सारे काम करते हैं और उनका पाला बहुत सारे केमिकल्स से भी पड़ता है। हमेशा पानी और साबुन के कारण हाथ ड्राई हो जाते हैं। यहां तक कि हाथ हमारे सबसे ज्यादा ड्राई होने वाले अंगों में से एक होते हैं। अगर आपके हाथ ज्यादा ड्राई हों और आपको किसी से हाथ मिलाना पड़े तो ये और भी ज्यादा खराब लगता है। अगर आपके हाथ ड्राई हो रहे हैं तो यकीनन ये काफी ज्यादा कड़क भी होंगे।

अगर आपसे पूछा जाए कि आप अपने हाथों की स्किन को सही रखने के लिए क्या करती हैं तो शायद आप भी हैंड क्रीम का ही नाम लेंगी, लेकिन हैंड क्रीम इतनी असरदार नहीं होती है कि वो अंदरूनी लेयर तक जाकर स्किन की ड्राइनेस को खत्म कर सके। ऐसे मामले में हम कुछ आसान सी टिप्स आपको बताते हैं जो सिर्फ 10 मिनट में ही आपके हाथों की सॉफ्टनेस को वापस लाने में मदद कर सकती हैं।

1. ऑलिव ऑयल का मसाज-

आपको करना बस ये है कि रात में सोने से पहले कॉटन के टुकड़े को अच्छे से ऑलिव ऑयल में डुबाना है और वो तेल धीरे-धीरे अपने हाथों में लगाना है। कॉटन इसलिए ताकि आप धीरे-धीरे हाथों में तेल लगा सकें और ये कम या ज्यादा ना हो। इसके बाद हाथों में मसाज करनी है जब तक कि वो अब्जॉर्ब ना हो जाए। ये सबसे आसान तरीका है अपने हाथों को पोषण देने का।

olive oil for hands

ऑलिव ऑयल में विटामिन-ई, विटामिन-ए और कई ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो स्किन में अंदर तक एब्जॉर्ब हो जाएं और स्किन को काफी अच्छा बना सकें। इसे करने में सिर्फ 10 ही मिनट लगेंगे और इसके फायदे काफी ज्यादा हैं। हर रात सोने से पहले इसे ट्राई करें। हां, अगर आपको कोई और तेल सूट करता है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ऑलिव ऑयल ज्यादा फायदेमंद होगा।

इसे जरूर पढ़ें- हाथ और पैरों की टैनिंग हटाने के लिए नहाने से पहले करें बस ये 2 काम

2. आलू का स्टार्च-

आलू का स्टार्च काफी काम आ सकता है और आलू के ब्यूटी टिप्स भी बहुत होते हैं। ये स्किन केयर के लिए एक अच्छा तरीका है और अगर आपको अपना मैनीक्योर करने का समय नहीं मिल रहा है तो ये एक बहुत ही अच्छा टिप साबित हो सकता है।

आप बस आलू का छिलका निकाल कर उसे उबालें और फिर उसका इस्तेमाल किसी अन्य काम में कर लें। अब जिस पानी में इसे उबाला है उसके गुनगुना होने तक इंतजार करें और फिर इसमें हाथ डुबोकर 10 मिनट तक बैठे रहें। ये आसान और नेचुरल तरीका है आपके हाथों को सॉफ्ट बनाने का और मैनीक्योर के बिना ही उनमें शाइन लाने का।

hands and softness

3. होममेड स्पा ट्रीटमेंट-

अगर आपके पास थोड़ा सा समय है तो आप होममेड स्पा ट्रीटमेंट भी कर सकते हैं।

सामग्री-

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • 2 कप गुनगुना पानी
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • थोड़ा सा लेमन एसेंशियल ऑयल

इन सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाएं और इसमें अपने हाथों को डुबोकर 10 मिनट तक बैठे रहें। बीच-बीच में अपने हाथों को स्क्रब करते रहें। इसके बाद हाथों को अच्छे से धोकर उन्हें मॉइस्चराइज करें।

इसे जरूर पढ़ें- हाथों को बना सकते हैं 5 साल जवां और हटा सकते हैं झुर्रियां, आजमाएं ये टिप्स

4. होममेड एक्सफोलिएशन-

हाथ अगर सही तरह से एक्सफोलिएट होंगे तो वो सॉफ्ट भी रहेंगे। ड्राई स्किन को हटाने के लिए कई बार एक्सफोलिएशन की जरूरत पड़ती ही है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच सी सॉल्ट या फिर ब्राउन शुगर
  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • कुछ बूंद टी-ट्री ऑयल

इन सभी चीज़ों को मिलाकर एक अच्छा स्क्रब बनाएं जिसकी कंसिस्टेंसी पेस्ट जैसी होनी चाहिए। ये स्क्रब अपने हाथों में अच्छे से लगाएं और फिर इन्हें धोकर अच्छे से मॉइस्चराइज करें।

ध्यान रहे कि अगर आपके हाथ में कोई चोट है तो सी-सॉल्ट से जलन हो सकती है।

5. अंडे का योक करेगा स्किन को सॉफ्ट-

किसी भी ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए अंडे का इस्तेमाल हम काफी करते हैं तो ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए आखिर अंडे का इस्तेमाल कैसे ना किया जाए?

आप बस अंडे का योक अपने हाथों में अच्छे से लगाएं और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप हाथों को धोकर अच्छे से मॉइस्चराइज कर लें। आप ये हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं। अपने हाथों को किसी सेंटेड साबुन से धोएं ताकि अंडे की स्मेल चली जाए।

ये सारे टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं और आपके हाथों की ड्राइनेस को काफी हद तक कम कर सकते हैं जिससे हाथ सॉफ्ट बनेंगे।

अगर आपको ऊपर बताए किसी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है या देसी तरीके सूट नहीं करते हैं तो इसका इस्तेमाल ना करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP