Midhat Ishrat

Junior Content Writer

मिदहत इशरत को मीडिया में करीब 1 साल का अनुभव है। जिसमें उन्होंने एंकरिंग, रिपोर्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, की है, और प्रोड्यूसर और डिजिटल एडिटर के तौर पर काम किया है। राजनीति, लिटरेचर, एजुकेशन, हेल्थ, लाइफस्टाइल,और महिलाओं के मुद्दों पर लिखना इन्हे पसंद है। इसके अलावा इनको नई-नई जगहों पर घूमना काफी पसंद है। यह खाली समय में डायरी लिखना, संगीत सुनना, और शायरी लिखना पसंद करती हैं । फिलहाल, HerZindagi: Women Lifestyle, Food, Health, Travel, Common Issues के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट और फैशन जैसे विषयों पर लिखती हैं, जिसमें प्रोडक्ट का रिव्यू कर ग्राहकों को सही जानकारी देना उनकी प्राथमिकता है। मिदहत से midhat.ishrat@jagrannewmedia.com पर संपर्क किया जा सकता है।