सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने से क्या होता है?

यदि आपके घर में हर चीज और स्थान वास्तु के नियमों के अनुसार निर्धारित होता है, तो सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। वास्तु आपके घर में खुशहाली लाने के साथ आर्थिक स्थिति भी ठीक करने में मदद करता है।

 

 

toilet under stairs good or bad

वास्तु शास्त्र में ऐसे कई नियम बनाए गए हैं जिनका प्रभाव हमारे जीवन में होता है। चीजों को सही जगह पर रखने से लेकर उनके निर्धारण की सही दिशा तक के लिए वास्तु के नियम जरूरी माने जाते हैं।

यदि हम इन सभी नियमों का पालन बखूबी करते हैं, तो सदैव खुशहाली बनी रहती है और समृद्धि आती है। ऐसे ही घर में टॉयलेट के लिए भी एक निश्चित स्थान और दिशा निर्धारित की गई है, जिसका पालन जरूरी माना जाता है।

अगर आप टॉयलेट को घर की सीढ़ियों के नीचे बनाते हैं, तो इसके कई नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन में हो सकते हैं। यही नहीं, घर की समृद्धि में भी ये बाधा पहुंचाता है और इससे आर्थिक हानि हो सकती है। आइए, वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया से जानें कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने से क्या होता है और ऐसा करना ठीक है या नहीं?

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाएं ठीक है या नहीं

what happens if toilet is under stairs

वास्तु सिद्धांतों के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाना आमतौर पर अशुभ माना जाता है और इससे घर में रहने वालों पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। वास्तु, टॉयलेट के लिए कभी भी सीढ़ियों के नीचे के स्थान को उचित नहीं मानता है और इसके कई नकारात्मक प्रभावों की बात करता है। इसमें पारिवारिक झगड़ों से लेकर आर्थिक नुकसान भी शामिल हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Toilet Vastu: आपकी तरक्की का सबसे बड़ा दुश्मन है आपका टॉयलेट

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है

ऐसा माना जाता है कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से ऊर्जा प्रवाह इसी स्थान पर होने लगता है। यही नहीं, घर की सभी सकारात्मक ऊर्जाएं नकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित होने लगती हैं। इससे महत्वपूर्ण ऊर्जा घर से दूर चली जाती है। इससे घर में सुस्ती की भावना, घर के लोगों के बीच प्रेरणा की कमी और सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो सकती है।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से बढ़ती हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

vastu tips for toilet under stairs

वास्तु विशेषज्ञों का सुझाव है कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने से आपके घर में कई तरह की बीमारियां आने लगती हैं और इससे कई स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। गलत स्थान पर टॉयलेट होने की वजह से ऊर्जा का प्रवाह से नीचे की ओर होने से घर में रहने वालों के समग्र स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, जिससे शारीरिक परेशानी और बीमारियां हो सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: टॉयलेट-बाथरूम में इन चीजों को रखने से दूर होगा वास्तु दोष

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट आर्थिक हानि का कारण

वास्तु शास्त्र में, घर के भीतर ऊर्जा का प्रवाह उस स्थान पर रहने वालों की वित्तीय समृद्धि से निकटता से जुड़ा होता है। ऐसा माना जाता है कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से वित्तीय अस्थिरता और करियर या व्यवसाय के विकास में बाधाएं आती हैं।

ऐसा कहा जाता है कि सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट होने से पूरे घर में नकारात्मक तरंगें पैदा होती हैं और घर का सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप परिवार के सदस्यों के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ जाते हैं।

सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट है तो ये वास्तु उपाय आजमाएं

stairs toilet vastu tips

  • वैसे तो वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनाने की मनाही होती है,लेकिन यदि किसी वजह से ऐसा है भी तो किसी वास्तु दोष को रोकने के लिए आपको कुछ आसान ज्योतिष उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है।
  • यदि संभव हो तो इस स्थान को टॉयलेट की तरह इस्तेमाल न करें। अगर ये बाथरूम से अटैच है, तो आप इसमें कपड़े आदि धोने का काम कर सकती हैं।
  • ऐसे घर में किसी भी वास्तु दोष से बचने के लिए आप वास्तु यंत्र या क्रिस्टल स्थापित करें। इससे आपके घर की कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रभावित नहीं रहती है और आपके घर के वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है।
  • यदि आप सीढ़ियों के नीचे बने टॉयलेट का इस्तेमाल करती हैं,तो कोशिश करें कि इस स्थान पर दर्पण, पौधे, पेंटिंग आदि रखें जिससे नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और अधिक सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिल सकती है।
  • ऐसे टॉयलेट की नियमित सफाई और शुद्धिकरण की सलाह दी जाती है जिससे किसी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह न हो और घर के वास्तु दोष दूर हो सकें।

अगर आपके घर में भी सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट है, तो आपको वास्तु दोषों को दूर करने के लिए यहां बताए कुछ उपाय आजमाने की जरूरत है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP