बेडरूम में पानी की बोतल रखते समय ना करें वास्तु से जुड़ी ये छोटी-छोटी गलतियां

बेडरूम में अक्सर हम सभी पानी की बोतल अवश्य रखते हैं। हालांकि, जब आप बेडरूम में पानी की बोतल रखते हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी वास्तु मिसटेक्स से बचना चाहिए।

What not to keep in the bedroom as per Vastu in hindi

बेडरूम में हम सभी अपनी जरूरत की कई चीजों को रखते हैं और पानी इनमें काफी अहम् है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें रात में सोते समय प्यास लगती है और ऐसे में वे अपने बेड के सिरहाने पर पानी की बोतल जरूर रखते हैं। हालांकि, बेडरूम में पानी रखने का चलन काफी पुराना है। पुराने समय में भी लोग अपने सोने के स्थान के पास सुराही या घड़े को रखा करते हैं। आज उस सुराही या घड़े का स्थान पानी की बोतल ने ले लिया है। हालांकि, अगर आपने कभी गौर किया हो तो उस सुराही या घड़े को बेडरूम के दरवाजे के बाहर रखा जाता था। जबकि आज के समय में लोग अपने बेड साइड टेबल पर पानी रखना पसंद करते हैं।

इसे अधिक सुविधाजनक माना जाता है। लेकिन वास्तु के अनुसार बेडरूम में पानी की बोतल रखना सही नहीं माना जाता है। हालांकि, बेडरूम में पानी की बोतल आपके लिए बहुत अधिक आवश्यक है तो उसे रखते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बेडरूम में पानी की बोतल रखते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए

बेडरूम में पानी रखना नहीं होता अच्छा

What happens if we keep a water bottle near our head while sleeping

बेडरूम में पानी की बोतल रखना अच्छा नहीं माना जाता है। फेंगशुई के अनुसार, अगर आप बेडरूम में अपने आस-पास कहीं पर भी पानी रखते हैं तो यह आपकी नींद खराब करता है। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है और छोटी-छोटी बातों के कारण मूड खराब होता है। वास्तु शास्त्र में भी पानी की बोतल को बेड के आसपास नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति को सही तरह से नींद नहीं आती है। वास्तु के अनुसार, बेडरूम में पानी का पोस्टर या फिर एक्वेरियम आदि भी नहीं रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-घर में एल्युमिनियम की बनवा रहे हैं अलमारी तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

गलत दिशा में ना रखें पानी

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अपने बेडरूम में पानी बोतल कहीं पर भी रख देते हैं। वे दिशाओं पर गौर नहीं करते, जिससे कमरे में नेगेटिविटी बढ़ती है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप बेडरूम में पानी रख रख रहे हैं तो उसे हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। इसके अलावा, कोशिश करें कि आप उसे शीशे के स्टूल पर रखें। इससे पानी की नेगेटिविटी भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें-घर में सही समय और नियम के अनुसार लगाएं पोछा, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

बेडसाइट टेबल पर ना रखें पानी

vastu mistakes while keeping water bottle in the bedroom

कई बार लोग अपनी सुविधा का ध्यान रखते हुए बेडसाइड टेबल पर ही पानी रखते हैं। रात में जब उन्हें प्यास लगती है तो वे लेटे-लेटे पानी पीते हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि पानी की बोतल आपके बेड से दो-तीन या चार फीट दूर हो। अगर आप मरीज हैं और रात में उठकर पानी पीना आपके लिए संभव नहीं है तो ऐसे में आप तांबे के लोटे या बोतल में पानी रखें। उसे तांबे के ढक्कन से ढककर रखें। तांबे के बर्तन में रखा पानी सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

इसे भी पढ़ें-घर की इस दिशा में लगाएं श्वेतार्क का पौधा, भगवान गणेश की बनी रहेगी कृपा

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP