गिफ्ट देकर अक्सर लोग अपना प्यार दूसरों से जताते हैं। चाहे फिर बात बच्चों की हो या लाइफ पार्टनर की या फिर पैरेंट्स की। एक छोटा सा तोहफा सामने वाले व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देता है। अक्सर लोग जब किसी को तोहफा देते हैं तो उसके लिए किसी खास ओकेजन का इंतजार करते हैं। लेकिन जहां तक बात पैरेंट्स की है तो उन्हें आप कभी भी तोहफा दे सकते हैं। अपने बड़े-बुजुर्गों को तोहफा देने के लिए आपको किसी खास मौके को तलाश करने की जरूरत नहीं हैं।
यूं तो पैरेंट्स के लिए सबसे बड़ा उपहार उनके बच्चों का प्यार व अपनापन ही होता है। लेकिन कभी-कभी उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। इस गिफ्ट को अगर वास्तु के अनुसार चुना जाता है तो इससे आपसी प्यार और भी अधिक बढ़ता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आप अपने पैरेंट्स को कौन से गिफ्ट दे सकते हैं-
कपड़े करें गिफ्ट
अगर आप पैरेंट्स को कोई गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो सबसे अच्छा गिफ्ट कपड़ों को माना जाता है। वास्तु के अनुसार भी पैरेंट्स या फिर बड़े-बुजुर्गों को गिफ्ट के रूप में कपड़े देने से आपसी प्यार बढ़ता है। जब भी वे उन कपड़ों को पहनते हैं तो आपको याद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, पड़ सकती है रिश्तों में दरार
गिफ्ट में दें गिन्नी
पैरेंट्स को गिफ्ट के रूप में धन भी दिया जा सकता है। अगर आप चाहें तो उन्हें सोने की गिन्नी बतौर गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। यह एक तरह से उनके लिए संचय धन के रूप में काम करेगा।
ज्वैलरी करें गिफ्ट
कपड़ों के अलावा आप अपने पैरेंट्स को ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप अपनी क्षमतानुसार उन्हें सोने या चांदी से बनी कोई ज्वैलरी बतौर गिफ्ट दें। हालांकि, ज्वैलरी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप उन्हेंआर्टिफिशियल ज्वैलरीना दें। इस तरह का गिफ्ट अच्छा नहीं माना जाता है।
पसंद के अनुसार दें गिफ्ट
जब बात गिफ्ट की होती है तो हमेशा आपको अपने पैरेंट्स की पसंद का ध्यान रखना चाहिए। आपके पैरेंट्स को जो चीज सबसे अच्छी लगती है या फिर उनके कमरे में जो चीज काम आ सकती है, आप उन्हें वह बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। कोशिश करें कि गिफ्ट ऐसा हो, जिसे वह इस्तेमाल कर सकें।
फैमिली फोटोग्राफ करें गिफ्ट
पैरेंट्स को गिफ्ट के रूप में फैमिली फोटोग्राफ देना भी अच्छा विचार है। आप अपनी व पैरेंट्स की कुछ पुरानी तस्वीरों को आपस में मिलाकर एक खूबसूरत सा कोलार्ज बनवा सकते हैं और उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह का गिफ्ट देखकर पैरेंट्स के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाएगी।
इसे भी पढ़ें: किसी खास को देना है यादगार तोहफा, तो यहां मौजूद गिफ्ट्स जरूर देखें
बेडशीट करें गिफ्ट
पैरेंट्स को गिफ्ट के रूप में बेडशीट भी दी जा सकती है। आप उन्हें उनकी पसंद के कलर के अनुसार एक खूबसूरत सी बेडशीट दें। ऐसी बेडशीट जिसे वह अपने कमरे में बिछाएं। इससे वह हमेशा ही आपको अपने करीब होने का अहसास करेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों