आपके घर में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं जिनका कारण ठीक से पता कर पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार आप किसी ऐसी समस्या के इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं जिसके बारे में आप पता भी नहीं लगा पाती हैं। ऐसा आपके घर में मौजूद किसी दोष की वजह से भी हो सकता है। कई बार आपके घर के निर्माण के समय ही ऐसी कोई चूक हो जाती है जिसकी वजह से आपके घर पर काम बनते-बनते बिगड़ने लगते हैं। ऐसे ही एक दोष होता है भूमि दोष। इस दोष की वजह से आपके घर पर कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। बिना वजह लड़ाई-झगडे हो सकते हैं। यही नहीं इसका प्रभाव परिवार के लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है। ऐसे में आपको भूमि दोष के निवारण के लिए काम करने की जरूरत होती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से की क्या होता है भूमि दोष, घर पर इसके क्या संकेत मिलते हैं और उससे बाहर निकलने के उपाय क्या हैं।
क्या होता है भूमि दोष
वास्तु की मानें तो कई बार यदि किसी भूमि में नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है उस जगह पर घर बनाने से आपको कई तरह के नुकसान होने की संभावना होती। दरअसल कई बार कोई ऐसी भूमि होती है जो काफी लंबे समय से बंजर पड़ी होती है और हम उस पर घर बनाने लगते हैं। ऐसे में घर बनाने के बाद नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में भी प्रवेश कर सकती है। किसी भी स्थान पर घर बनाने या व्यापपर शुरू करने से पहले आपको उस भूमि का निरीक्षण जरूर करना चाहिए। यदि उस स्थान पर भूमि दोष है तो आपको कभी भी उस व्यापार में सफलता नहीं मिल सकती है। यही नहीं अगर हम ज्योतिष की मानें तो घर या बिजनेस के लिए जमीन खरीदते समय आपको होनी कुंडली पर भी विचार करवाना चाहिए।
कई बार हम इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि काफी लंबे समय से खाली पड़ी जमीन पर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है और उसका असर घर बनाने के बाद आपके पूरे जीवन पर भी पड़ सकता है। आपको जमीन का रंग देखकर भी इस बात का पता चल सकता है कि उस स्थान पर भूमि दोष तो नहीं है। अक्सर बंजर पड़ी ऐसी भूमि पर भूमि दोष हो सकता है जिसकी मिट्टी का रंग देखने में काला हो।
इसे जरूर पढ़ें: बिजनेस के लिए सिंहमुखी और निवास के लिए गोमुखी स्थान है शुभ, वास्तु एक्सपर्ट से जानें फायदे
किस तरह की भूमि पर घर बनाने से बचना चाहिए
यदि आप ज्योतिष की मानें तो आपको कभी भी ऐसी भूमि पर घर नहीं बनवाना चाहिए जिसकी उत्तर-पूर्व दिशा पर बरगद या पीपल का वृक्ष हो या फिर ऊंचे भवन मौजूद हों। आप बहुत दिन से बंजर पड़ी हुई जमीन पर भी घर बनवाने से बचना चाहिए। किसी भी स्थान पर यदि मिट्टी का रंग पीला या सफेद है तो इस मिट्टी को आपके घर बनाने के लिए बेहतर माना जाता है, यदि भूमि की मिट्टी लाल है तो इसे आपके लिए माध्यम माना जाता है वहीं काली मिट्टी वाली भूमि को किसी भी भवन या व्यापार के लिए शुभ नहीं माना जाता है और इस स्थान पर भूमि दोष मौजूद होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। वहीं ऐसा कहा जाता है कि जिस भूमि पर अपने आप हरे भरे पौधे उगे हुए हों, जिस स्थान पर हरी घर हमेशा लहलहाती रहती हो ऐसी मिट्टी भवन निर्माण के लिए बहुत शुभ मानी जाती है। वास्तु के अनुसार आपको ऐसी जमीन पर ही घर बनवाना चाहिए।
घर पर भूमि दोष होने पर मिलते हैं ये संकेत
यदि आपके घर पर भूमि दोष मौजूद होता है तो इसके कुछ संकेत आपको दिखाए दे सकते हैं। ऐसी भूमि परबनेहुए घर में बिना-वजह के लड़ाई झगड़े बने रह सकते हैं। आपके घर में ऐसी कोई अनहोनी हो सकती है जिसका आप पहले से अनुमान भी न लगा रही हों।
अगरभूमि दोष वाले स्थान पर आपका घर बना होता है तो उस घर में रहने वाले लोगों को दुर्घटनाओं का बार-बार सामना करना पड़ सकता है। ऐसे घर में आप कोई भी पालतू जानवर आसानी से नहीं पाल पाती हैं।
ऐसे घर में आपको कई बार इस बात का एहसास होता है कि घर में आपके अलावा भी कोई मौजूद है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई अलग सी आवाजें सुनाई दें। दरअसल ये सभी किसी नकारात्मक ऊर्जा की वजह से ही हो सकते हैं।
यही नहीं ऐसे घर पर आप किसी भी काम की शुरूआत भले ही कर दें, लेकिन आपको काम से सफलता नहीं मिल पाती है। इस स्थान पर बने घर पर रखने वालों को बिना वजह धन हानि का सामना भी करना पड़ता है।
भूमि दोष को दूर करने के ज्योतिष उपाय
यदि आप भी किसी ऐसी जमीन पर घर बनवाने जा रही हैं जो काफी समय से वीरान पड़ी है तो उस स्थान का भूमि पूजना जरूर करवाएं। आपको बिना भूमि पूजन के किसी भी जमीन पर घर बनाना शुरू नहीं करना चाहिए। यदि भूमि पर किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो वो पूजा से दूर किया जा सकता है।
यदि आप किसी ऐसी जमीन पर घर बनाने जा रही हैं जहां भूमि दोष है तो आप उस स्थान पर कुछ दिनों तक गाय बांधें। गाय के गोबर और गोमूत्र से यह जमीन पवित्र हो जाएगी और उस स्थान के दोष दूर हो जाएंगे।
इस स्थान पर घर बनने के बाद एक बार सत्यनारायण की कथा करवाएं या रामायण का पाठ जरूर करवाएं।
यदि किसी भी जमीन पर भूमि दोष है तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान रखते हुए ही उस स्थान पर घर बनवाना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों