घर की रसोई से जुड़े कई नियम हैं जो वास्तु शास्त्र मेंबताये गए हैं। इन नियमों के अनुसार अगर घर की रसोई में परिवर्तन किये जाएं या नियमों का पालन किया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। हालांकि वास्तु शास्त्र में मुख्य रूप से जो नियम उल्लेखित हैं वह उस हिसाब से हैं जो पुराने जमाने की रसोइयां हुआ करती थीं।
पहले के समय में घर की रसोई की बनावट ऐसी होती थी जिसमें चौखट होती थी और साथ ही, रसोई में भी दरवाजा हुआ करता था। हालांकि अब के समय में ज्यादातर ओपन किचन का कांसेप्ट फॉलो किया जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें कुछ ऐसे सटीक वास्तु टिप्स दिए हैं जो ओपन किचन में फॉलो करने बहुत जरूरी हैं।
अगर आपकी रसोई भी खुली है और उसमें कोई चौखट या दरवाजा नहीं है तो ऐसे में कोशिश करें कि अपनी ओपन किचन में सबस पहले तो एक दरवाजा बनवाएं। अगर डोर बनवाना संभव नहीं तो जहां पर रसोई का भाग खत्म हो रहा है वहां एक ट्रायंगल क्रिस्टल जरूर टांगे।
यह भी पढ़ें: क्या होता है कस्तूरी तिलक? जानें इसे रोजाना लगाने के लाभ
अगर आपके घर में भी ओपन किचन है तो रसोई में रोजाना कपूर का धुआं करें और रसोई का हाग जहां खत्म हो रहा है उससे सटी दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाएं।
इससे नकारात्मक ऊर्जा आपकी रसोई में प्रवेश नहीं कर पाएगी और सकारात्मकता भी बढ़ने लगेगी।
यह भी पढ़ें: शिवलिंग पर चढ़ाए हुए जल का क्या करना चाहिए?
ओपन किचन के लिए कुछ सरल वास्तु टिप्स भी अपना सकते हैं, जैसे किचन में स्लैब के ऊपर पानी भरकर रखें, ओपन किचन में धारदार वस्तुएं हमेशा उत्तर दिशा में रखें, किचन की बेक साइड में काला कपड़ा अवश्य टांग कर रखें, ओपन किचन में पूर्व की तरफ विंडो बनवाएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर ओपन किचन के लिए कौन से वास्तु टिप्स का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।